जिले के समुचित विकास के प्रति साय सरकार प्रतिबद्ध-जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू

कवर्धा विधानसभा में 32 लाख 50 हजार रुपए की लागत से 5 कार्यों का हुआ विधिवत भूमिपूजन
जिले के समुचित विकास के प्रति साय सरकार प्रतिबद्ध-जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू कवर्धा, 25 अप्रैल 2025। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप और उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से कवर्धा विधानसभा में 32 लाख 50 हजार रुपए की लागत से 5 निर्माण कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया गया। इन परियोजनाओं के माध्यम से जिले में बेहतर आधारभूत संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा, जो स्थानीय निवासियों की जीवनशैली में सुधार लाएगा। इन परियोजनाओं में पुलिया निर्माण और सामुदायिक भवन का निर्माण प्रमुख रूप से शामिल है। यह दोनों निर्माण कार्य क्षेत्रवासियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगे, क्योंकि इनसे यातायात की सुगमता और सामाजिक समृद्धि में वृद्धि होगी। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में कवर्धा विधानसभा अंतर्गत ग्राम भागुटोला में कुल 26 लाख रूपए के चार कार्य, 6.50-6.50 लाख रूपए से कर्मा माता मंदिर, हनुमान मंदिर परसिर, आदिवासी समाज के पास और भागुटोला में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य और ग्राम नवापारा में 6.50 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण का विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुमिंत्रा विजय पटेल, गंगाबाई लोकचंद पटेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुषमा गनपत बघेल, श्रीमती बालका रामकिंकर वर्मा, उपाध्यक्ष श्री नंद जायसवाल, मीलूराम साहू, श्री चंदन पटेल, श्री वीर सिंह पटेल, जनपद सदस्य श्रीमती इंदू पटेल, श्रीमती गायत्री राजेश साहू, श्री गुलाब साहू, श्री रम्हन साहू,, श्री रामबाबू साहू, श्री पवन पटेल, श्री शंकर सोनवानी, श्री विष्णु मरकाम, श्री जगेलाल पटेल, श्री रेमीचंद साहू, श्री संतराम साहू, श्री दीपचंद साहू, श्री गोपाल साहू, सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामीण उपस्थित थें। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुमिन्त्रा विजय पटेल ने कहा कि इन निर्माण कार्यो से कवर्धा विधानसभा के समुचित विकास के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले की जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए इस तरह की योजनाएं लगातार लागू की जा रही हैं। विकास के इन कार्यों से न केवल क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी, बल्कि इसके माध्यम से रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे। पुलियों का निर्माण दूरदराज के क्षेत्रों को मुख्य सड़कों से जोड़ने में मदद करेगा, जिससे यात्रा का समय कम होगा और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गंगा बाई लोकचन्द ने कहा कि कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में विकास की यह लहर न केवल स्थानीय निवासियों के लिए, बल्कि पूरे कबीरधाम जिले के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगी। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व में, यह क्षेत्र आने वाले वर्षों में समृद्धि की ओर अग्रसर होगा। इस भूमिपूजन के माध्यम से जिले में विकास की गति को और तेज किया जाएगा, जिससे नागरिकों को बेहतर जीवन की गुणवत्ता मिल सके। उन्हानें कहा कि सामुदायिक भवन का उद्देश्य सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए एक स्थिर और सुरक्षित स्थान प्रदान करेगा। यह भवन स्थानीय लोगों के लिए सामूहिक आयोजनों, बैठकों और अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक आदर्श स्थल होगा।