Indus Water Treaty: सिंधु जल समझौते को लेकर अमित शाह के आवास पर चल रही बैठक खत्म, जानिए क्या हुआ फैसला

नई दिल्ली: Indus Water Treaty सिंधु जल समझौते को लेकर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पर हो रही बैठक खत्म हो गई है। बैठक में पानी के प्रबंधन और उपयोग को लेकर गहन चर्चा की गई, हालांकि बैठक में क्या-क्या चर्चा हुई, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Indus Water Treaty बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के साथ विदेश मंत्री, जल शक्ति मंत्री और तीनों मंत्रालयों के सचिव स्तर के अधिकारी भी मौजूद थे। हालांकि बैठक के परिणामों और चर्चा के विषयों के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
आपको बता दें कि पलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार एक्शन में है। भारत ने पाकिस्तान से सिंधु जल समझौता फिलहाल रोक दिया। और साथ ही अटारी बॉर्डर पर चेक पोस्ट को भी बंद कर दिया गया है। भारत ने पाकिस्तानी दूतावास को भी बंद कर दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तानियों का वीजा रद्द कर दिया गया है।