Uncategorized

पहलगाम हमले को लेकर सर्वदलीय बैठक, सरकार के फैसले के साथ एकजुट हुईं सभी पार्टिंयां, सुरक्षा में चूक की बात आई सामने

PahalgamTerroristAttack, image source: ANI

दिल्ली: PahalgamTerroristAttack, केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “इस हादसे (पहलगाम में हुआ आतंकी हमला) में बहुत से निर्दोष लोग मारे गए हैं। हम सभी ने मिलकर कहा है कि देशहित में सरकार जो भी एक्शन लेगी हम सब एक हैं और हम उन्हें सपोर्ट करेंगे। वहां जो हादसा हुआ है, हम उसकी निंदा करते हैं। हमें देश को पैगाम देना है कि हम सब एक हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में मौजूद थे। सभी दलों ने #PahalgamTerroristAttack की निंदा की। हमने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के प्रयास किए जाने चाहिए…”

read more:  CG News: एक्शन में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, अचानक पहुंची इन जिलों के आंगनबाड़ी केंद्रों में, लापरवाही पर लगाई अधिकारियों-कर्मचारियों की क्लास

आतंकी समूहों को पनाह देने वाले देश के खिलाफ कार्रवाई

वहीं केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “…केंद्र सरकार उस देश के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है जो आतंकी समूहों को पनाह देता है। अंतरराष्ट्रीय कानून हमें पाकिस्तान के खिलाफ आत्मरक्षा में हवाई और नौसैनिक नाकेबंदी करने और हथियारों की बिक्री पर पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने की भी अनुमति देता है…CRPF को बैसरन मैदान में क्यों नहीं तैनात किया गया?…त्वरित प्रतिक्रिया दल को वहां पहुंचने में एक घंटा क्यों लगा और उन्होंने लोगों का धर्म पूछकर उन्हें गोली क्यों मारी…कश्मीरियों और कश्मीरी छात्रों के खिलाफ झूठा प्रचार बंद होना चाहिए…जिस तरह से आतंकियों ने लोगों का धर्म पूछकर उनकी हत्या की, मैं उसकी निंदा करता हूं…यह बहुत अच्छी बात है कि सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया गया है, लेकिन हम पानी कहां रखेंगे?…केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसका समर्थन करेंगे…यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है…”

read more: Dixon Technologies Share Price: डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने रचा मल्टीबैगर इतिहास, 1 लाख का निवेश बना 60 लाख! – NSE: DIXON, BSE: 540699

बिना सुरक्षा एजेंसियों की जानकारी के उस जगह को खोल दिया गया

वहीं सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, “पूरा देश गुस्से में है, दुखी है और देश चाहता है कि केंद्र सरकार आतंकियों को उनकी भाषा में मुंहतोड़ जवाब दे। जिस तरह से उन्होंने निर्दोष लोगों की हत्या की है, उनके कैंपों को नष्ट किया जाना चाहिए और पाकिस्तान के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। यह घटना 22 अप्रैल को हुई और 20 अप्रैल को बिना सुरक्षा एजेंसियों की जानकारी के उस जगह को खोल दिया गया…सुरक्षा एजेंसियों को इसकी कोई जानकारी नहीं थी…हमने मांग की है कि जवाबदेही तय की जानी चाहिए और कार्रवाई की जानी चाहिए कि सुरक्षा में चूक क्यों हुई…”

सभी पार्टियों ने कहा है कि वे सरकार के साथ

वहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कहा, “… यह बहुत दुखद घटना है। पिछले कई सालों से कश्मीर में लोग शांति से अपना व्यापार कर रहे थे, टूरिस्ट आ रहे थे, गतिविधियां चल रही थी और सब बहुत अच्छा हो रहा था। सभी राजनैतिक दलों ने अपने-अपने विचारों को रखा और एक बात सामने आई कि देश को एकजुट होकर और एक आवाज में बोलना चाहिए। सभी पार्टियों ने कहा है कि वे सरकार के साथ हैं…”

read more: Road Accident in Sagar: दो बाइकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, एक घायल

Related Articles

Back to top button