Uncategorized

Salman Khan On Pahalgam Terror Attack: ‘नरक में बदलता जा रहा धरती पर जन्नत माना जाने वाला कश्मीर’, पहलगाम आतंकी हमले पर अभिनेता सलमान खान का बड़ा बयान

Salman Khan On Pahalgam Terror Attack। Image Credit: @beingsalmankhan

मुंबई : Salman Khan On Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है। इतना ही नहीं इस हमले में 15 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। इस आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है और हर कोई आतंकवादियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। इस मामले में लगातार लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने भी पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताया है।

यह भी पढ़ें: PM Modi on Pahalgam Attack: ‘आतंकियों की बची हुई जमीन भी मिट्टी में मिला देंगे..’ पहलगाम हमले के गुनहगारों को पीएम मोदी ने दी चेतावनी 

नरक में बदलता जा रहा कश्मीर: सलमान खान

Salman Khan On Pahalgam Terror Attack:  सलमान खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, “कश्मीर, जो धरती पर जन्नत माना जाता है, आज नरक में बदलता जा रहा है। बेगुनाह लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। मेरा दिल उन परिवारों के साथ है जिन्होंने अपने अपनों को खोया है। एक भी मासूम की मौत, पूरी कायनात की मौत के बराबर है।

आतंकवादियों की खोज में जुटे सेना के जवान

Salman Khan On Pahalgam Terror Attack:  पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही सेना एक्शन मोड पर आ गयी है और आतंकवादियों की तलाश में जुट गई है। हमले के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और आसपास के इलाकों में भी सेना के जवानों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया हुआ है। हमले के बाद से ही सेना के जवान लगातार आतंकियों की खोज में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: PM Modi In Bihar Live: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, जनता को कर रहे संबोधित, देखें लाइव 

देशभर में आक्रोश, सरकार की प्रतिक्रिया

Salman Khan On Pahalgam Terror Attack:  पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रतिक्रियाएं दी और घटना की निंदा करते हुए। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही यह आश्वासन भी दिया गया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button