Uncategorized

Pakistan NSC Meeting Today: भारत के सख्त फैसलों से हैरान पाकिस्तान.. PM शाहबाज ने बुलाई NSC की बैठक, सेना के लोग भी रहेंगे मौजूद

Pakistan summoned an emergency NSC meeting today

Pakistan summoned an emergency NSC meeting today: इस्लामाबाद: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद भारत की कड़ी प्रतिक्रिया के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार सुबह राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की आपात बैठक बुलाई है। यह बैठक भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए दिए गए कड़े बयानों और उठाए गए कदमों के जवाब में की जा रही है।

Read More: Kashmir Atanki Hamla Update: आतंकी हमले के मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता.. CM ने बताया ‘देश की अखंडता पर सीधा हमला’..

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इस बैठक की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह बैठक भारत की ओर से आए आधिकारिक बयान का जवाब देने के लिए बुलाई गई है।

Pakistan summoned an emergency NSC meeting today: इस बीच, पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने एक साक्षात्कार में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने इस हमले को “फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन” (यानी भारत द्वारा खुद पर किया गया हमला) करार देते हुए इसके पीछे भारत का हाथ होने की संभावना जताई।

वहीं, पाकिस्तान की राजनीति में भी हलचल देखी जा रही है। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पाकिस्तान लौटने की खबरें सामने आई हैं। बताया गया है कि वह पीएमएल-एन पार्टी की शीर्ष रणनीतिक बैठकों में भाग लेने के लिए लंदन से लौट रहे हैं। हालांकि उनकी वापसी की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है।

पाकिस्तान पर सख्त हुआ भारत

Pakistan summoned an emergency NSC meeting today: गौरतलब है कि, भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदमों की घोषणा की है। भारत के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिस्री ने नई दिल्ली में प्रेस वार्ता के दौरान इन पांच फैसलों की जानकारी दी।

  • अटारी-वाघा सीमा को तत्काल प्रभाव से बंद किया जा रहा है। वैध यात्रा दस्तावेज रखने वाले पाकिस्तानी नागरिक 1 मई से पहले भारत लौट सकते हैं।
  • सिंधु जल संधि को निलंबित किया गया है। मिस्री ने कहा कि जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को रोकने के लिए विश्वसनीय और स्थायी कदम नहीं उठाता, यह संधि स्थगित रहेगी।
  • नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के रक्षा सलाहकारों को ‘अवांछित व्यक्ति’ घोषित कर भारत छोड़ने को कहा गया है।
  • इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के कर्मचारियों की संख्या घटाकर 30 की जा रही है।
  • भारत आने वाले पाकिस्तानी नागरिकों के विशेष वीजा को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है।

Read More: Heatwave Alert In MP: 44 डिग्री के पार पहुंचा पारा, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, मौसम विभाग ने प्रदेश के इन जिलों में लू का अलर्ट किया जारी 

दरअसल मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई और 17 अन्य घायल हो गए। भारत ने इस हमले के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है।

 

Related Articles

Back to top button