Pahalgam Terror Attack Update: लहूलुहान हुआ पहलगाम, हमले से पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए मदरसे की बच्चियों ने की प्रार्थना

जम्मू-कश्मीर। Pahalgam Terror Attack Update: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की देशभर में निंदा की जारी है। इस हमले 26 पर्यटकों को बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। बता दें कि, भारत के विभिन्न राज्यों- छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा से आए यात्री भी इस हमले का शिकार हुए हैं। हमले के बाद से नेता, मंत्री से लेकर मौलाना तक सभी की प्रक्रिया सामने आ रही है। इस बीच मदरसे की छात्राओं ने आज पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के लिए प्रार्थना की।
उधमपुर के जामिया रुकैया लिल बनत मदरसे के केयरटेकर राज अली ने कहा कि, “ये लड़कियां हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना कर रही हैं, जिन्होंने इस हमले में पीड़ित हुए हैं। यह बहुत निंदनीय कृत्य है। वे (आतंकवादी) इंसान नहीं हैं। उनका कोई धर्म नहीं है, क्योंकि कोई भी धर्म आतंकवाद नहीं सिखाता। वे धर्म को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। हम हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं। ”
Pahalgam Terror Attack Update: उन्होंने कहा कि, इन आतंकियों ने 26 लोगों को मौत के घाट उतारा उनके साथ दरिंदगी की। ऐसी हरकत जानवर और कीड़े-मकोड़ौ भी नहीं करते हैं। ये इंसान नहीं है। ये इंसानियत के नाम पर धब्बा है और इनका कोई धर्म भी नहीं है क्योंकि, कोई भी धर्म हो वो दहशगर्दी की शिक्षा नहीं देता है। ये लोग धर्म को बदनाम कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ऐसे लोगों के लिए कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी दरिंदगी न हो।
#WATCH | J&K | Girl students from Jamia Ruqaiya Lil Banat madrassa in Udhampur today offered prayers for the victims of the Pahalgam terrorist attack#PahalgamTerrorAttack pic.twitter.com/ebYL78pt6C
— ANI (@ANI) April 23, 2025