Uncategorized

Shankaracharya Avimukteshwaranand: राहुल गांधी के बीफ खाने के आरोप पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का बयान.. कहा, “जो भी बीफ खाता है वो हमारी नज़र में कसाई”..

Shankaracharya Avimukteshwaranand News:

Shankaracharya Avimukteshwaranand News: जबलपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर लगे बीफ खाने के आरोपों को लेकर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि कौन क्या खाता है, यह सिर्फ उसके साथ बैठकर खाने वाला ही जान सकता है।

Read More: MP Weather Latest Update: प्रदेश में आज आग उगलेगा सूरज.. राजधानी समेत 12 से ज्यादा जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी 

शंकराचार्य ने भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि वे आरोप लगा रहे हैं तो उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि केंद्र सरकार में बीफ बैन की मांग करने वाले मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को कैबिनेट से क्यों बाहर किया गया था। साथ ही उन्होंने पूछा कि बीफ को लेकर खुले तौर पर बयान देने वाले मंत्री किरेन रिजिजू के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई?

Shankaracharya Avimukteshwaranand News: उन्होंने कहा, “किरेन रिजिजू ने पूरे देश के हिंदुओं को चुनौती दी थी, तब कैलाश विजयवर्गीय क्यों चुप रहे? अगर वे इन सवालों का जवाब नहीं दे सकते, तो उन्हें किसी पर आरोप लगाने का अधिकार नहीं है।”

शंकराचार्य ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “जो भी व्यक्ति बीफ खाता है, वह हमारे नजर में कसाई है, चाहे वह कोई भी हो, राहुल गांधी हों या किरेन रिजिजू। अगर वे बीफ खाते हैं तो वे हमारे भाई नहीं हो सकते। मैं ऐसे हर व्यक्ति की निंदा करता हूं।”

Shankaracharya Avimukteshwaranand News: उन्होंने अपने बयान में धार्मिक भावनाओं का हवाला देते हुए कहा कि गोमांस खाने को लेकर समाज को सजग रहना चाहिए और सार्वजनिक जीवन में रहने वाले लोगों को इससे जुड़ी संवेदनशीलता को समझना चाहिए।

Read Also: Naxalite Prayag Manjhi Killed: शीर्ष नक्सली नेताओं के मारे जाने पर गदगद झारखंड की पुलिस.. ADG ने कहा, ‘पहली बार हुआ ऐसा कि…’

यह बयान ऐसे समय में आया है जब देश में वक़्फ़ बोर्ड के नए कानून को लेकर सियासी बयानबाजी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button