65 वी राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ रंगारंग समापन, छत्तीसगढ़ बना चैम्पियन

65 वी राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ रंगारंग समापन, छत्तीसगढ़ बना चैम्पियन
डोंगरगढ़- देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- राजनांदगांव जिले की धर्मनगरी डोंगरगढ़ ने 5 जनवरी से 9 जनवरी तक संचालित होने वाली 65 वी राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज 9 जनवरी गुरुवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। प्रतियोगिता का समापन अपर कलेक्टर ओमकार यदु के मुख्य आतिथ्य एवं तहसीलदार
अविनाश ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला शिक्षा अधिकारी हेमंत उपाध्याय, नायब तहसीलदार रश्मि दुबे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रशांत चितवतकर, नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम, नोडल अधिकारी राणा अजय सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी
किशोर मेहरा सहित अन्य उपस्थित थे। समापन समारोह का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत से किया गया तत्पश्चात हाईस्कूल डोंगरगढ़ के छात्र-छात्राओं के द्वारा छत्तीसगढ़ी लोकगीतों पर सामुहिक नृत्य करते हुए छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दर्शाया। इसके बाद जवाहर नवोदय विद्यालय व सेंटपीटर इंग्लिश मीडियम स्कूल डोंगरगढ़ के छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गीतों पर सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। समारोह को
सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ओमकार यदु ने कहा कि खेल से सिर्फ शारीरिक विकास नहीं होता बल्कि भारत की विभिन्न सँस्कृति का भी मिलन होता है जिसका प्रमाण इस तरह के आयोजनों से मिलता है। पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता में भारत के 16 राज्यों से 370 खिलाड़ियों ने भाग लिया और अब सभी राज्यों की एक टीम बनकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
*मेजबान छत्तीसगढ़ बना चैंपियन- पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता में सॉफ्टबॉल बालक और थाई बॉक्सिंग बालक-बालिका 17 वर्ष की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सॉफ्टबॉल बालक 17 वर्ष में छत्तीसगढ़ विजेता रहा वहीं सीबीएसई द्वितीय और महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर है। इसी तरह थाई बाक्सिंग बालक में दिल्ली प्रथम, छत्तीसगढ़ द्वितीय व महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में महाराष्ट्र विजेता, छत्तीसगढ़ उपविजेता एवं आसाम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसके अलावा बेस्ट मार्चपास्ट के लिए जम्मू कश्मीर वहीं बेस्ट अनुशासन के लिए मणिपुर को पुरस्कृत किया गया वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं विभिन्न राज्यों की टीमों के साथ आये जनरल मैनेजर को भी पुरस्कार प्रदान किया गया। आभार प्रदर्शन विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रशांत चितवतकर के द्वारा किया गया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100