Neemuch Road Accident News: 4 युवकों की मौत, 3 की हालत गंभीर, कंटेनर से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियों

नीमच: Neemuch Road Accident News: मध्य प्रदेश के नीमच में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। जहां उनका इलाज जारी रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने चारों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
राजस्थान जा रहे थे 7 युवक
Neemuch Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण हादसा नीमच जिले के सीमावर्ती इलाके निम्बाहेड़ा कोतवाली थाने के पास हुई है। यहां उज्जैन के हिंगोरिया गांव के 7 युवक राजस्थान के सांवरिया दर्शन करने के लिए जा रहे थे, तभी उनकी तेज रफ़्तार स्कॉर्पियों एक कंटेनर से टकरा गई। इस हादसे में चार युवकों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। जहां उनका इलाज जारी रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने चारों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।