Sarangarh Road Accident: सारंगढ़ में दो दर्दनाक सड़क हादसा! हाइवे में तेज रफ़्तार कार का कहर, दो युवकों की मौके पर ही मौत

सारंगढ़: Sarangarh Road Accident: सारंगढ़ जिले में शनिवार को दो अलग-अलग दर्दनाक सड़क हादसों में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों हादसों ने क्षेत्र में शोक और सनसनी का माहौल पैदा कर दिया है।
Read More : CM Mohan Yadav Tour: सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल
पहला हादसा: टीमरलगा के पास तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
Sarangarh Road Accident: पहला हादसा सारंगढ़ के टीमरलगा गांव के पास हुआ जहां एक तेज रफ्तार अर्टिका कार ने स्कूटी और मोटरसाइकिल सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल सवार युवक का शरीर दो हिस्सों में बंट गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृत युवक की पहचान की जा रही है। वहीं स्कूटी सवार युवक का एक पैर बुरी तरह से टूट गया जिसे गंभीर हालत में उपचार के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार काफी तेज थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया था।
Read More : Raipur News: छग चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण आज, सीएम विष्णुदेव साय होंगे शामिल
दूसरा हादसा: खड़े ट्रक में भिड़ी बाइक, युवक की मौत
Sarangarh Road Accident: दूसरी घटना ग्राम दानसरा के पास नेशनल हाईवे पर हुई जहां एक खड़े ट्रक में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल जा टकराई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की भी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक सड़क किनारे खड़ा था और बाइक सवार युवक को शायद समय रहते ट्रक नजर नहीं आया।
पुलिस कर रही जांच
Sarangarh Road Accident: दोनों घटनाओं की सूचना मिलते ही सारंगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है और संबंधित वाहन चालकों की पहचान व अन्य विवरण जुटाए जा रहे हैं।