Uncategorized

MP Teachers Bharti Exam Update: शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से शुरू, डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल, एग्जाम सेंटर जानें से पहले पढ़ें ये जरूरी बातें

MP Teachers Bharti Exam Update | Image Source | IBC24

भोपाल: MP Teachers Bharti Exam Update:  मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग की बहुप्रतीक्षित भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। इस परीक्षा में डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे जो राज्य भर के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा देंगे। परीक्षा 20 अप्रैल से 29 अप्रैल तक दो पारियों में आयोजित की जाएगी।

Read More :  CM Mohan Yadav Tour: सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

13 शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्र

MP Teachers Bharti Exam Update:  भर्ती परीक्षा के लिए राज्य के 13 प्रमुख शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है। प्रथम पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचे क्योंकि लेट पहुंचने पर प्रवेश नहीं मिलेगा।

Read More :  Raipur News: छग चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण आज, सीएम विष्णुदेव साय होंगे शामिल

सख्त नियम, नकल पर कड़ी नजर

MP Teachers Bharti Exam Update:  मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पीएससी की तर्ज पर परीक्षा नियम तय किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी की व्यवस्था की गई है। नकल करने वालों पर निगरानी अधिकारी विशेष ध्यान रखेंगे। किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। यह परीक्षा शिक्षक बनने की चाह रखने वाले हजारों युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के हजारों रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए यह प्रक्रिया आयोजित की जा रही है, जिसे लेकर अभ्यर्थियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button