Stock Split: शेयरों का बंटवारा तय! अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्प्लिट, एक स्टॉक बेहद सस्ता

Stock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियों के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। ये कंपनियां Ami Organics Ltd और Ranjeet Mechatronics Ltd हैं। दोनों कंपनियों ने अपने शेयरों को दो हिस्सों में बांटने का फैसला किया है, जिससे निवेशकों को ज्यादा लिक्विडिटी और छोटे निवेशकों को एंट्री का मौका मिल सकता है। आइए जानते हैं दोनों कंपनियों के स्टॉक स्प्लिट से जुड़ी डिटेल्स।
Ami Organics Ltd: मजबूत रिटर्न और अब शेयर बंटवारा
Ami Organics Ltd ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर को दो हिस्सों में बांटने का ऐलान किया है। स्प्लिट के बाद, फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 25 अप्रैल तय की गई है। कंपनी के शेयर का भाव गुरुवार को 2323.60 रुपये रहा। पिछले 3 महीनों में इस शेयर ने 16%, 6 महीनों में 45% और एक साल में करीब 89% का रिटर्न दिया है। सितंबर में कंपनी ने 3 रुपये का डिविडेंड भी दिया था।
Ranjeet Mechatronics Ltd: कम कीमत, तेज ग्रोथ
Ranjeet Mechatronics Ltd के शेयरों का भी 2:1 अनुपात में बंटवारा हो रहा है। स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयर की फेस वैल्यू भी 5 रुपये हो जाएगी। इस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 21 अप्रैल रखी गई है। कंपनी ने इसी महीने 2 अप्रैल को एक्स-बोनस ट्रेड किया था, जिसमें 1:1 बोनस शेयर दिया गया था।
कंपनी के शेयर में आई जबरदस्त तेजी
Ranjeet Mechatronics Ltd के शेयरों में पिछले 6 महीनों में 50% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। गुरुवार को यह शेयर 24.98 रुपये पर बंद हुआ। इसकी कीमत भले ही कम हो लेकिन रिटर्न के मामले में यह शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
निवेशकों के लिए क्या है मौका?
दोनों कंपनियों का स्टॉक स्प्लिट छोटे निवेशकों के लिए अच्छा मौका हो सकता है। इससे शेयर की कीमत कम होगी और मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ेगी। अगर आप लंबे समय के लिए निवेश की सोच रहे हैं तो रिकॉर्ड डेट से पहले ध्यान देना फायदेमंद हो सकता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।