नगर में निकली नगरपालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की अलग अलग विजयी रैली

दल्ली राजहरा से रमेश मित्तल की रिपोर्ट
दल्ली राजहरा नगर पालिका के चुनाव के परिणाम 6 जनवरी 2020 को आए जिसमें कांग्रेश के शिबू नायर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए वही उपाध्यक्ष पद पर संतोष देवांगन भारतीय जनता पार्टी के विजयी हुए दिनांक 7 जनवरी 2020 को नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर की विजई जुलूस जैन भवन चौक से प्रारंभ होकर पूरे नगर में भ्रमण किया कांग्रेसियों में विशेष उत्साह देखा गया समस्त कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सदस्य एवं सभी कांग्रेश के निर्वाचित पार्षद साथ में थे वही आज दिनांक 8 जनवरी 2020 को उपाध्यक्ष पद पर विजई भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संतोष देवांगन ने अपने घर के पास से वार्ड नंबर 10 से रैली निकाली जिसमें सिर्फ वार्ड नंबर 10 महिला पुरुष बच्चे ही शामिल थे कोई भी भारतीय जनता पार्टी का पदाधिकारी या सदस्य इस रैली में मौजूद नहीं था सिर्फ वार्ड नं 12 के छतिषगढ़ मुक्ति मोर्चा के पार्षद संतोष देवांगन के सगे भाई यंगेश देवांगन साथ में था जिस पर पूरे नगर में चर्चा का बाजार गर्म रहा वही आज वार्ड नंबर 24 के पार्षद बॉबी छतवाल ने अपने वार्ड में विजय जुलूस निकाला जिसमें समस्त वार्ड वासियों को मुंह मीठा कर मीठा कराया बॉबी छतवाल अध्यक्ष पद पर पार्टी के उम्मीदवार थे वह 15 के मुकाबले 12 वोट पाए वहीं भारतीय जनता पार्टी का बहुमत होने के बाद भी अध्यक्ष नहीं बन पाया भारतीय जनता पार्टी के कुछ पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग कर इस सुनहरे अवसर को खो दिया। पिछले 20 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी यहाँ अपना अध्यक्ष नहीं बिठा पाई जबकि इस बार सुनहरा अवसर था उस मौके को भी कांग्रेस ने भुना लिया वही भाजपा हाथ मलते रह गई इसका प्रमुख कारण है वर्ष 2009 में भारतीय जनता पार्टी के 11 पार्षद थे उपाध्यक्ष के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को सिर्फ 1 वोट मिला था उस समय पार्टी द्वारा अगर कठोर कार्यवाही की होती तो आज यह नौबत नहीं आती वहीं वर्ष 2014 के चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी मात्र 40 वोटों से हार का मुंह देखना पड़ा था उसमें भी भाजपा के कई लोग ने पार्टी विरोधी काम किया था पार्टी उस समय भी किसी के खिलाफ कार्यवाही नहीं करी उसी का परिणाम है कि 2019 में भाजपा के 13 पार्षद वही एक भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कुल 14 पार्षद होने के बावजूद अपना अध्यक्ष नहीं बिठा पाई वहीं भाजपा के दल्ली राजहरा मंडल में आपसी तालमेल का अभाव नजर आया कई पार्टी के नेता पूछ परख नही होने से निष्क्रिय दिखे वही कांग्रेस के कई गुटो में बटे हुए लोग एक होकर अपना अध्यक्ष निर्वाचित करा लें गए।।
वही नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर से चर्चा करने पर उन्होंने बताया दल्ली राजहरा के अंतिम व्यक्ति तक विकास की गंगा बहाएंगे साफ सफाई लाइट बिजली पानी की व्यवस्था हर घर तक मोहिया कराई जाएगी वही नगर के विकास के लिए 270 एकड़ भूमि के पट्टे के साथ-साथ बीएसपी और रेलवे की जमीन पर बसे लोगों को को भी पट्टा मिले वही बहुप्रतीक्षित मांग 100 बिस्तर अस्पताल के लिए कैबिनेट मंत्री क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया जी से बात कर कार्य को कराया जाएगा वहीं वार्ड नंबर 13 में पानी टंकी का निर्माण अंतिम चरण में है उसे भी पाइप लाइन बिछाकर हर घर तक पानी पहुंचाना प्राथमिकता में है नगर के विकास के लिए सभी लोगों से, व्यापारी संगठन, श्रमिक संगठन व सामाजिक संगठनों से राय लेकर किया जाएगा ।