Govt Teacher Suspend News: बच्चों को शराब पिलाने वाला टीचर सस्पेंड.. कलेक्टर के एक्शन से शिक्षा विभाग में हड़कंप, वायरल हुआ था Video


Govt Teacher Suspend in Katni: कटनी: सरकारी प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की है। वीडियो में शिक्षक बच्चों के साथ बैठकर शराब पीते हुए और छात्रों को भी शराब पिलाते हुए दिखाई दे रहे है। मामला सामने आने के बाद शिक्षक लाल नवीन प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
यह वीडियो शासकीय प्राथमिक शाला पुरानी बस्ती खिरहनी में पदस्थ शिक्षक नवीन प्रताप सिंह का है। शुक्रवार को यह वीडियो कलेक्टर दिलीप यादव के संज्ञान में आया, जिसके बाद उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) पी.पी. सिंह को मामले की जांच कर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
Govt Teacher Suspend in Katni: वीडियो में दिख रहे शिक्षक की पहचान के लिए जिले के सभी छह विकासखंडों को वीडियो भेजा गया। बड़वारा विकासखंड के शिक्षा अधिकारी ने पुष्टि की कि यह शिक्षक उनके ही क्षेत्र में कार्यरत हैं। इसके बाद शिक्षक को शासकीय सेवा नियमों के उल्लंघन और शिक्षकीय गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया।
जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि बच्चों को शराब पिलाना, या इसके लिए प्रेरित करना एक गंभीर लापरवाही और कदाचरण का मामला है, जो मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियमों का उल्लंघन करता है। निलंबन की अवधि में शिक्षक का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बड़वारा के कार्यालय में नियत किया गया है। इस दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।



