Uncategorized

Usha Thakur Statement: ‘जो लोकतंत्र को बेचेगा वह अगले जन्म में भेड़, बकरी, ऊंट, कुत्ता बनेगा..’, BJP विधायक ने भरे मंच से किया दावा, बोलीं – भगवान से मेरी सीधी..

Usha Thakur Statement/ Image source: IBC24

BJP MLA Usha Thakur Statement: महू। अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली बीजेपी विधायक उषा ठाकुर का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें वो कहती नजर आईं की जो लोकतंत्र को बेचेंगे वह अगले जन्म में भेड़, बकरी, ऊंट, कुत्ता बनेंगे। उषा ठाकुर ने दावा करते हुए कहा कि, भगवान से मेरी सीधी बातचीत है।

Read More: Indore Child Kidnapping Video: दिनदहाड़े 8 महीने के मासूम का अपहरण, किडनैपिंग करती संदिग्ध महिला CCTV में कैद

बीजेपी विधायक ने मंच से लोकतंत्र की रक्षा को लेकर जोर दिया। चुनाव के दौरान पैसे लेने वाले को लेकर उषा ठाकुर ने कहा कि, वोट डालने के समय परमात्मा साथ में होता है। अपने ईमान को मत बेचिए। BJP राष्ट्र धर्म के लिए काम रही है। ये सारी बातें महू के हालसपुर गांव में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने कही है। बता दें कि हालसपुर गांव में उषा ठाकुर ने 1 करोड़ 23 लाख की लागत से तालाब की पाल निर्माण का भूमिपुजन किया।

Read More: Ranga-Billa Web Series: 1978 में रंगा-बिल्‍ला केस से दहला उठा था देश.. रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी लेकर आ रहे अली फजल और सोनाली बेंद्रे 

विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि, लोकतंत्र में‎ हम वोट डालने जाते हैं, तो आप‎ अकेले होते हैं। अगर किसी ने कुछ ‎ले दे भी लिया तो ले लो भाई, लेकिन ‎वोट डालते समय अपना ईमान मत‎गवाओ। वोट तो भाजपा को ही देना,‎ जो राष्ट्र, धर्म, संस्कृति की सेवा‎ करती है। विधायक ने कहा कि, बीजेपी सरकार लाड़ली बहना और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं से लोगों के खातों में हजारों रुपये भेज रही है। ऐसे में 1500 या 5000 रुपये में वोट बेचना शर्मनाक है।

Related Articles

Back to top button