नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 11 जनवरी को जिले में 11 परीक्षा केंद्र स्थापित

नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 11 जनवरी को
जिले में 11 परीक्षा केंद्र स्थापित
मुंगेलीसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- जिले के चातरखार स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 11 जनवरी को आयोजित की जा रही है। प्रवेश परीक्षा के लिए जिले के सभी विकासखंडों में 11 परीक्षा केंद्रों में बनाये गये है। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा हेतु सभी परीक्षा केंद्रों के लिए केंद्राध्यक्षों के साथ पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए एमजेडी शासकीय उ.मा. शाला लोरमी, शासकीय उ.मा. शाला गोंड़खामही, सरस्वती शिशु मंदिर लोरमी, बीआर साव शासकीय उ.मा. शाला मुंगेली, शासकीय कन्या उ.मा. शाला मुंगेली, शासकीय उ.माध्यमिक शाला करही, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला पथरिया, शासकीय बालक उ.माध्यमिक शाला सरगांव, शासकीय उ.माध्यमिक शाला पड़ियाईन, शासकीय उ. माध्यमिक शाला बावली, शासकीय कन्या उ.मा. शाला सरगांव को परीक्षा केंद्र बनाये गये है। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय के वेबसाइट में अपलोड कर दिए गये हैं। इसके अलावा विद्यार्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर विद्यालय के वेबसाइट से डाउनलोड कर भी प्राप्त कर सकते हैं। जिले के सभी विद्यालय के संस्था प्रमुख को विद्यार्थियों को परीक्षा की सूचना एवं प्रवेश पत्र की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली द्वारा दिये गये है। परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिले के सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राध्यक्षों और केंद्र पर्यवेक्षकों की बैठक 9 जनवरी को नवोदय विद्यालय चातरखार में आयोजित की गई है, जहां पर परीक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100