Uncategorized

Team India Support Staff News: टीम इंड‍िया के सपोर्ट स्टाफ पर BCCI का सख्त एक्शन.. गौतम गंभीर के बेहद करीबी समेत 4 को दिखाया बाहर का रास्ता, जानें वजह

Team India Support Staff News/ Image source: ANI

Team India Support Staff News: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2025 में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए एक बड़ा एक्शन लिया है। BCCI ने 4 कर्मचारियों को भारतीय टीम से हटा दिया है, इसमें गौतम गंभीर के बेहद करीबी अस‍िस्टेंट कोच अभिषेक नायर को बल्लेबाजी कोच के पद से हटा दिया है। इतना ही नहीं इसमें फील्डिंग कोच, स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच और एक मसाजर भी शामिल हैं। दरअसल, BGT सीरीज के बाद रिव्यू मीटिंग में टीम प्रबंधन के एक सदस्य ने BCCI से ‘ड्रेसिंग रूम लीक्स’ की शिकायत की थी, जिसके बाद ये एक्शन लिया गया है।

Read More: Petrol Diesel Price Latest News Today: पेट्रोल 82 रुपए लीटर और डीजल के दाम 80 रुपए से नीचे, कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव के बाद आम जनता को बड़ी राहत

गौतम गंभीर के बेहद खास हैं अभ‍िषेक नायर 

दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बावजूद BCCI ने अस‍िस्टेंट कोच अभिषेक नायर को आठ महीने के कार्यकाल के बाद ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बता दें कि, अभ‍िषेक नायर हेड कोच गौतम गंभीर के बेहद खास माने जाते हैं। जब गंभीर टीम इंड‍िया के हेड कोच बने तो अभ‍िषेक नायर को भी सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया था। अभ‍िषेक नायर टीम में अस‍िस्टेंट कोच की ज‍िम्मेदारी को न‍िभा रहे थे। मालूम हो कि, अभिषेक नायर को 24 जुलाई 2024 को टीम इंडिया का अस‍िस्टेंट कोच बनाया गया था।

Read More: CAF Soldier Missing Case: रहस्यमय तरीके से लापता जवान का तीन महीने बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, तारूड़ कैंप में था तैनात, पत्नी ने सीएम से लगाई गुहार 

टी. दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई की भी छुट्टी

अभिषेक नायर के अलावा भारतीय टीम के क्षेत्ररक्षण कोच टी. दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई को हटा दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, नायर और दिलीप की जगह किसी को नियुक्त नहीं किया जाएगा क्योंकि बल्लेबाजी कोच के तौर पर सितांशु कोटक पहले ही भारतीय पुरुष टीम से जुड़े हुए हैं जबकि दिलीप का काम सहायक कोच रेयान टेन डेस्काटे देखेंगे। वहीं, सोहम की जगह एड्रियन लि रू नजर आएंगे। वहीं एक मसाजर (फिजियो सपोर्ट स्टाफ) को भी हटाया गया है। हालांकि इस मसाजर का नाम क्या है, यह जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

Read More: Digvijay Singh Statement: ‘हिंदू-मुस्लिम को जोड़कर हमने दंगा फसाद होने में हमने पूरी कोशिश की’ पूर्व मुख्यमंत्री की फिसली जुबान, बयान से मचा सियासी भूचाल

20 जून से मिलेगा टीम इंड‍िया का नया सपोर्ट स्टाफ

संभावना जताई जा रही है कि, भारतीय टीम को नया सपोर्ट स्टाफ इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज से पहले मिल सकता है। भारत की अगली चुनौती इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में होगी, जहां यह देखना दिलचस्प होगा BCCI अभ‍िषेक नायर और टी दिलीप की जगह किसको लेकर आता है।

Related Articles

Back to top button