पाक्सो एक्ट का आरोपी पुलिस गिरफ्त में
भिलाई। नेवई पुलिस ने पाक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है। थाना नेवई के अपराध क्रमांक 01/19 धारा 363, 366, 376, 34 भादवि 4, 6 पाक्सो एक्ट के आरोपी रामप्रकाश मेश्राम को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण के प्रार्थिया नाबालिक को शादी का प्रलोभन देकर उसके नाबालिकपन का फायदा उठाकर भगाकर ले जाकर प्रार्थिया के साथ बलात्कार किया।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रखर पाण्डेय के आदेशानुसार अति.पुलिस अधीक्षक शहर विजय पाण्डेय एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाईनगर एस.एस.शर्मा के निर्देशानुसार थाना नेवई के अपराध क्रमांक 01/19 धारा 363, 366, 376, 34 भादवि 4, 6 पाक्सो एक्ट के फरार आरोपियों की पता तलाश साजी क्रम में 10 जनवरी को थाना नेवई प्रभारी निरीक्षक अमित बेरिया के द्वारा स्वयं हमराह स्टाफ सउनि बी.एल.साहू, आर.क्रमांक 1504, संतोष राज, आर.क्र मांक 611 लक्ष्मी नारायण यादव आर.आर. क्र. 483 समीम खान आर.क्र. 1218 अनुप शर्मा की टीम गठित कर मुखबिर के बताये पते सरोरा रायपुर छत्तीसगढ़ पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी रामप्रकाश मेश्राम पिता स्व.दल्लू उर्फ राम बचन मेश्राम, 25 वर्ष ग्राम भाईबहन नाला जिला मंडला थाना मोतीनाला हाल रायपुर एवं अपचार बालक 14 वर्ष का 11 जनवरी को हिरासत में लिया जाकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। गठित टीम के योगदान से फरार आरोपी की गिरफ्तार करने में सराहनीय योगदान रहा।