छत्तीसगढ़

भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शहर में हो रहे सीसी सड़क निर्माण

कांकेर: कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मंडावी आज भाजपा जिलाध्यक्ष हलधर साहू , पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले , भरत मटियारा व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शहर में हो रहे सीसी सड़क निर्माण व तोड़फोड़ का जायजा लेने पैदल निकले। श्री मण्डावी ने निरीक्षण पश्चात कहा कि भाजपा शहर में हो रहे विकास कार्यो का स्वागत करती है लेकिन बिना कार्य योजना के शहर में हो रहे तोड़फोड़ का विरोध भी करती है । उन्होंने आनन फानन में शासकीय समिति के अनुमोदन बिना सुलभ शौचालय को तोड़े जाने पर नाराजगी जताई है । श्री मण्डावी ने शहर में बन रहे सीसी सड़क निर्माण पर कहा कि सड़क चौड़ीकरण के नाम पर कही कही लोगो के घरों, दुकानों से सटाकर सड़क निर्माण किया जा रहा है। न तो नाली के लिये जगह छोड़ा जा रहा है और न ही पार्किंग के लिये । ऐसे में बिना पार्किंग के व्यवसाई अपना व्यापार कैसे चलाएंगे । श्री मण्डावी ने शहर में हो रहे तोड़फोड़ पर कहा कि कांग्रेस सरकार आने के बाद चुन चुन कर भाजपा से जुड़े व्यापारियों व कार्यकर्ताओं के दुकान , मकान को तोड़ा जा रहा है । कांग्रेसियों के पास तोड़फोड़ से प्रभावित लोगों के व्यवस्थापन की कोई योजना नही है । उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते कहा की शहर में भूमाफियाओं को लाभ पहुंचाने कही भी तोड़फोड़ किया जा रहा है। भाजपा इसका पुरजोर विरोध करती है और पीड़ित भाजपा कार्यकर्ताओं व आम लोगो के साथ खड़ी है ।
श्री सांसद के साथ मौके पर रवि तिवारी, सालिक राम साहू, शालिनी राजपूत, ललित गांधी, दीपक खटवानी, जे एम जैन, अशोक वलेचा, दिनेश रजक, जयंत अठभेया, राजा देवनानी, संजू सोनी, अंशु शुक्ला, जगदीश जसनानी, राधा कृष्ण मोटवानी, सत्येंद्र परुथी, गजेंद्र यादव, सलीम मेमन, डोमार रवानी, अभय चोपड़ा आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button