Uncategorized

MP Teacher Selection Exam Update: MP में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर, 20 से 29 अप्रैल तक होगी चयन परीक्षा, जानिए पूरी गाइडलाइन

MP Teacher Selection Exam Update | Image Source | IBC24

भोपाल: MP Teacher Selection Exam Update: प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा का आयोजन आगामी 20 अप्रैल से 29 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा। इस परीक्षा में प्रदेशभर के लगभग 1.60 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे।

Read More: #SarkaOnIBC24: ‘वक्फ कानून’..बंगाल में पलायन! आखिर बीजेपी क्यों कर रही राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग? देखें पूरा वीडियो 

परीक्षा का समय और शिफ्ट

MP Teacher Selection Exam Update: यह परीक्षा प्रदेश के 13 प्रमुख शहरों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और निगरानी के लिए सख्त इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक द्वितीय पाली दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। सबसे पहले माध्यमिक स्कूल शिक्षक के लिए हिंदी विषय की परीक्षा होगी। इसके बाद क्रमशः सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित, संस्कृत और अंग्रेजी विषयों की परीक्षाएं ली जाएंगी।

Read More: Rajsthan News: आपा खो गईं कांग्रेस की महिला विधायक! सरेआम पकड़ लिया भाजपा नेता का कॉलर, इस बात को लेकर हुई जमकर बहस 

प्रवेश पत्र और जरूरी निर्देश

MP Teacher Selection Exam Update:प्रवेश पत्र (Admit Card) परीक्षा शुरू होने के तीन दिन पहले से आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र और मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के बिना परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। मान्य पहचान पत्रों में से आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट कोई एक लाना अनिवार्य होगा।

Read More: CG News : ईद के दिन छत्तीसगढ़ के इस यूनिवर्सिटी के छात्रों को जबरदस्ती पढ़ाया गया नमाज! NSS कोऑर्डिनेटर और प्रोग्राम ऑफिसर पर लगे गंभीर आरोप 

महत्वपूर्ण निर्देश जिनका पालन ज़रूरी है

MP Teacher Selection Exam Update: प्रवेश और परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य रहेगा। देरी से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, डिजिटल घड़ी नकल सामग्री या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इन वस्तुओं पर प्रतिबंध रहेगा। केवल काले बॉल प्वाइंट पेन और मंडल की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है। परीक्षा समाप्त होने तक किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button