Uncategorized
CM Mohan Yadav Tour: सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनके आज के दिनभर के शेड्यूल में जनसंवेदनशील मुद्दों और संगठनात्मक संवाद पर विशेष फोकस रहेगा। मुख्यमंत्री का आज सुबह 11:50 बजे रतलाम जिले के सैलाना रोड स्थित विधायक सभागृह पहुंचेंगे।
यहाँ वे वनवासी ग्रामीण मजदूर संघ के 7वें अधिवेशन का शुभारंभ करेंगे। अधिवेशन में महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान और उड़ीसा से करीब 300 प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है। दोपहर 2:40 बजे मुख्यमंत्री मंत्रालय पहुंचेंगे। दोपहर 3:00 बजे मंत्रालय में आयोजित कैबिनेट बैठक में भाग लेंगे।
बैठक में राज्यहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है। शाम 4:15 से 4:50 बजे तक मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से मुलाकात के लिए समय आरक्षित किया है।