Guna Violence Update: वो इंसान नहीं, उन्हें फांसी…, गुना हिंसा पर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?

गुनाः Guna Violence Update: मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती के जुलूस पर पत्थरबाजी की घटना से तनाव की स्थिति पैदा हो गई। इस मामले को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि गुना टेकरी सरकार हनुमानजी की भूमि है। वहां इस तरह का कृत्य निंदनीय है। किसी का भी धर्म हो, सबकी अपनी-अपनी आस्था होती है। किसी की आस्था पर पत्थर फेंकने वाला न तो मनुष्य है, और ना ही उसे जीने का अधिकार है। भारत सरकार ऐसे व्यक्तियों को फांसी की सजा दे। चाहे वह किसी भी परंपरा का हो।
Guna Violence Update: बता दें कि गुना में शनिवार (12 अप्रैल) को हनुमान जयंती पर शाम 4 बजे शिवाजी नगर माता मंदिर से जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस में आगे डीजे चल रहा था और पीछे युवा नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे। जुलूस 7:30 बजे कर्नलगंज इलाके में पहुंचा और मस्जिद के सामने रुका। बताया जा रहा है कि जब जुलूस कर्नलगंज स्थित मस्जिद के सामने पहुंचा, तभी एक पार्षद की किसी व्यक्ति से कहासुनी हो गई। उसी समय अचानक जुलूस पर किसी ओर से पत्थर फेंके गए। घटना के बाद वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना मिलते ही कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। इलाके की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
पथराव के बाद हनुमान चौराहे पर चक्काजाम
पथराव के बाद जुलूस में शामिल लोग हनुमान चौराहे पर पहुंचे। यहां उन्होंने चक्काजाम शुरू कर दिया। प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें समझाकर कोतवाली थाने जाने को कहा। इसके बाद प्रदर्शनकारी कोतवाली थाने के लिए रवाना हुए और चक्काजाम खत्म किया। कलेक्टर किशोर कान्याल और एसपी संजीव कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालातों का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों से बात की।