छत्तीसगढ़

भैरव मंदिर में निशुल्क सामूहिक विवाह का पंजीयन 15 जनवरी तक होंगे

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ रतनपुर-श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव मंदिर में निशुल्क सामूहिक विवाह का पंजीयन 15 जनवरी तक होंगे जो भी सामूहिक विवाह में भाग लेना चाहते है मन्दिर कार्यलय में 15 तारिक तक पंजीयन करा के 20 जनवरी को सामूहिक विवाह होना है
श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव मंदिर रतनपुर में प्रति वर्ष होने वाले निःशुल्क सामूहिक विवाह इस बार 20 जनवरी को है जो भी इस शुभावसर पर भाग लेना चाहते है पूरा दस्तावेज लेकर मन्दिर में आये और पंजीयन कराये यह विवाह मन्दिर द्वरा निःशुल्क रहेंगे विवाह सभी जोड़े का वैदिक रीति से मन्दिर में ही सम्पन होंगे

 

 


मन्दिर प्रबंक द्वरा सभी जोड़े के विवाह में लगने वाले पूजा सामग्री वर बधू की कपड़ा एवं वर वधु के साथ आये हुए सभी को भोजन मन्दिर द्वरा निःशुल्क प्रदान किये जाएंगे सभी विवाह की तैयारी पूरी हो चुके है अगर कोई और सामिल होना चाहते है ओ मन्दिर कार्यलय में आकर अपना पंजीयन करा सकते है 15 जनवरी के बाद पंजीयन नही होगा यह जानकारी ममदिर के प्रबंधक प्रमखु पंडित जागेस्वर अवस्थी ने दी है जो भी शादी करने में अश्मर्थ हो ओ मन्दिर में सामूहिक विवाह में भाग ले सकते है

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button