MP News: देर रात चामुंडा देवी मंदिर पहुंचा बीजेपी विधायक का बेटा, पुजारी ने पट खोलने से मना किया तो दिखाई गुंडागर्दी, कांग्रेस ने साधा निशाना

भोपाल। मध्य प्रदेश में आधी रात को लाल बत्ती वाली कारों का काफिला लिए BJP विधायक गोलू शुक्ला का बेटा देवास के चामुंडा देवी मंदिर पहुंचा। साथ में था.. पिता की सत्ता का खोखला अहंकार और झूठा अभिमान। रात का समय था- ऐसे में शयन आरती के बाद मंदिर के पट बंद कर दिए गए थे। इसलिए पुजारी ने पट खोलने से साफ मना कर दिया।
लेकिन सत्ता की ठसक में चूर ‘विधायक पुत्र’ को न सुनने की आदत नहीं थी। उससे ये बर्दाश्त न हुआ। बस फिर क्या! विधायक का ‘संस्कारी’ बेटा मंदिर के पट खोलने पर अड़ गया और पुजारी के मना करने पर उनकी जमकर पिटाई कर दी। गोली मारने तक की धमकी दे डाली। देवी मां के आंगन में गुंडागर्दी की गई और शयन बेला में जबरदस्ती मंदिर के पट खुलवाए गए।
ऐसे में कुछ सवाल उठते हैं कि सनातन धर्म जिसे ‘माता की शयन बेला’ मानकर सिर झुकाता है, वहां इस ‘विधायक पुत्र’ को मनमानी करने का हक किसने दिया? सत्ता मिलते ही BJP के लोग सारे संस्कार भूलकर धार्मिक परंपराओं को क्यों रौंदने लगते हैं? क्या इस अहंकारी ‘विधायक पुत्र’ पर कोई कार्रवाई होगी? मध्य प्रदेश की BJP सरकार को इन सवालों का जवाब देना ही होगा। ये पोस्ट कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर किया है।
सत्ता की हनक का एक जीता-जागता उदाहरण देखिए
मध्य प्रदेश में आधी रात को लाल बत्ती वाली कारों का काफिला लिए BJP विधायक गोलू शुक्ला का बेटा देवास के चामुंडा देवी मंदिर पहुंचा।
साथ में था.. पिता की सत्ता का खोखला अहंकार और झूठा अभिमान।
रात का समय था- ऐसे में शयन आरती के बाद… pic.twitter.com/ydB2jqv8r9
— Congress (@INCIndia) April 13, 2025