Uncategorized

Sex racket busted: सिटी सेंटर के होटल में चल रहा था हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, पुलिस को मिली कई राज्यों की लड़कियां

high profile sex racket in hotel, image source: ibc24

ग्वालियर: high profile sex racket in hotel , ग्वालियर के सिटी सेंटर में होटल स्मार्ट हवेली इन गेस्ट हाउस में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट पकड़ाया है। पुलिस ने दबिश दी, तो होटल के दो रूम में दो युवकों के साथ दो कॉल गर्ल आपत्तिजनक हालत में मिलीं। जब पुलिस ने होटल के अन्य रूम की तलाशी ली तो एक अन्य रूम में पांच लड़कियां बैठी मिली हैं। जबकि एक लड़की होटल पर रिसेप्शनिस्ट का काम संभाल रही थी।

होटल से 8 युवतियां, दो कस्टमर सहित 3 अन्य युवक मिले हैं। ये युवतियां चंडीगढ़, पंजाब, मेरठ, दार्जिलिंग, कोलकाता, पश्चिम बंगाल की हैं। सभी की उम्र 20 से 23 साल के बीच है। जिन्हें देह व्यापार के लिए यहां लाया गया था। पुलिस ने नेपाल की लड़की, होटल मैनेजर और दो कस्टमर को गिरफ्तार कर देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है, जबकि शेष 7 लड़कियों को निगरानी में लिया है।

read more: Stock Market Outlook: इस हफ्ते बाजार किस दिशा में जाएगा? क्या शेयर बाजार चढ़ेगा या गिरेगा? इन फैक्टर्स पर टिकी नजरें

काफी समय से हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलने की सूचना

Sex racket busted दरअसल ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित सिटी सेंटर कैलाश विहार में होटल स्मार्ट हवेली इन गेस्ट हाउस है। यहां काफी समय से हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। जिस पर पुलिस कुछ दिन से इनपुट जुटाने में लगी थी। पुलिस ने रेड की प्लानिंग की। प्रधान आरक्षक मानसिंह को कस्टमर बनाकर होटल में भेजा गया। जैसे ही कस्टमर होटल के रिसेप्शन पर पहुंचा तो वहां बैठी युवती ने उससे आने का कारण पूछा।

read more: Blast in Crackers Factory: बड़ा हादसा! पटाखा फैक्ट्री में आग लगते ही हुआ विस्फोट, 2 महिलाओं समेत 8 लोगों की मौत

कस्टमर बने पुलिसकर्मी ने धीमी आवाज में माल मांगा। इसके बाद उसे एक घंटे का 1000 रुपए चार्ज लेकर लड़कियां दिखाई गईं। कस्टमर ने 500-500 रुपए के दो नोट रिसेप्शन पर जमा किए और बुकिंग ले ली। इसके बाद उसने बाहर तैनात पुलिस टीम को इशारा कर दिया। जिस पर महिला इंस्पेक्टर प्रीति भार्गव, दीप्ति तोमर ने अपनी टीम के साथ दबिश दी।

Related Articles

Back to top button