Uncategorized

Ambedkar Jayanti Public Holiday 2025: छत्तीसगढ़ में इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, साय सरकार ने जारी किया आदेश, जानें क्या है वजह?

Ambedkar Jayanti Public Holiday 2025. Image Source- IBC24

रायपुर : Ambedkar Jayanti Public Holiday 2025: केंद्र सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश के रूप में घोषित किया है। राज्यों को इसके परिपालन के लिए केंद्र ने निर्देश जारी किया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने डॉ। भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल 2025 (सोमवार) को अवकाश का ऐलान किया है। इस दिन सभी शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

Read More : CG News: बड़े भाई की हत्या कर घर में किया दफन, आठ माह बाद ऐसे खुला राज, प्रशासन ने खोदकर निकाला शव

Ambedkar Jayanti Public Holiday 2025: दरअसल, केंद्र सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती, 14 अप्रैल, को समाज और संविधान में उनके योगदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घोषणा करते हुए कहा था कि संविधान के शिल्पकार, समाज में समानता के नए युग की स्थापना करने वाले हमारे बाबा साहेब, डॉ। भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर अब राजकीय अवकाश होगा।”

Read More : IRCTC Share Price: IRCTC के शेयरों में 1.95% की उछाल, बाजार में दिखा सकारात्मक रुख – NSE: IRCTC, BSE: 542830 

मध्यप्रदेश में भी जारी हुआ आदेश

मध्यप्रदेश सरकार ने भी अपने राज्य में 14 अप्रैल को छुट्टी की घोषणा की है। सरकार ने जारी आदेश में कहा है कि भारत सरकार के उक्त ज्ञापन के अनुक्रम में परक्राम्य लिखित अधिनियम 1881 की धारा-25 के स्पष्टीकरण द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, राज्य शासन एतद् द्वारा दिनांक 14 अप्रैल 2025 दिन सोमवार को डॉ। भीमराव आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित करता है।

Related Articles

Back to top button