Uncategorized

Gwalior Water Supply News: पानी की किल्लत से जूझ रहे शहरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब 1 मई से रोजाना मिलेगा पानी, जल संसाधन मंत्री ने लिया फैसला

Gwalior Water Supply News | Image Source | IBC24

ग्वालियर:  Gwalior Water Supply News: शहर की 90 फीसदी आबादी के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। अब 1 मई से ग्वालियर शहरवासियों को प्रतिदिन पानी की सप्लाई मिलेगी। यह फैसला प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री और ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शहर में पानी संकट को लेकर कलेक्ट्रेट में बुलाई गई विशेष बैठक के दौरान लिया।

Read More : Bird Flu in Shahdol: हो जाइए अलर्ट! एक बार फिर बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, कौओं की रहस्यमयी मौत से मचा हड़कंप

Gwalior Water Supply News: इस बैठक में पानी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की गई और गर्मी में बढ़ती मांग को देखते हुए जल आपूर्ति को नियमित करने का निर्णय लिया गया। वर्तमान में ग्वालियर में एक दिन छोड़कर पानी की आपूर्ति हो रही थी, जिससे कई इलाकों में जल संकट उत्पन्न हो गया था और नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मंत्री सिलावट ने निर्देश दिए कि शहर के पानी संकटग्रस्त इलाकों में 110 टैंकरों से नियमित जल आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए टेंडर भी आज ही जारी कर दिए गए हैं। वहीं, ग्रामीण इलाकों में अतिरिक्त जलस्रोतों की व्यवस्था के लिए खनन के आदेश भी दिए गए हैं ताकि गांवों में भी जल संकट न उत्पन्न हो।

Read More : Sakti Murder Case Update: युवक की हत्या कर शव को घर में दफनाने का सनसनीखेज मामला, 8 माह बाद खुला खौफनाक राज, जानकर रह जाएंगे दंग

Gwalior Water Supply News: गौरतलब है कि बीते वर्ष ग्वालियर में अच्छी बारिश हुई थी जिससे शहर की जल जीवन रेखा माने जाने वाले तिघरा जलाशय का जलस्तर 739 फीट तक पहुंच गया था। इसके चलते उसके छह गेट भी खोले गए थे। नवंबर 2024 में नगर निगम परिषद ने निर्णय लिया था कि गर्मियों में जल संकट से निपटने के लिए पानी को पहले से स्टोर कर लिया जाएगा और अप्रैल से प्रतिदिन जलापूर्ति की जाएगी। अब प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के स्पष्ट निर्देश के बाद नगर निगम प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है, जिससे गर्मी के दौरान शहरवासियों को पानी की कमी का सामना न करना पड़े।

Related Articles

Back to top button