छत्तीसगढ़

शासकीय शराब दुकान में कोचियों का कब्जा, भीड़ में होता है कमीशन का खेल

शासकीय शराब दुकान में कोचियों का कब्जा, भीड़ में होता है कमीशन का खेल

देवेन्द्र गोरले

डोंगरगढ़- डोंगरगढ़सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- से महज 8 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बेलगांव में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित अंग्रेजी शराब दुकान में बेलगांव, आसपास के गांव और डोंगरगढ़ के शराब कोचिया का कब्जा बना हुआ है। सबका संदेश संवाददाता के द्वारा किये गए एक स्टिंग ऑपरेशन में पाया गया कि सरकार द्वारा प्रति व्यक्ति प्रतिदिन चार पौव्वा शराब निर्धारित की गई है लेकिन बेलगांव स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा कोचियों से सांठगांठ कर ना सिर्फ दिन में कई बार उन्हें चार से अधिक पौव्वा दिया जाता है बल्कि अवैध

शराब की बिक्री को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। डोंगरगढ़ से बड़ी संख्या में शराब कोचिया दिन में कई बार बेलगांव जाते हैं और हर बार निर्धारित मात्रा से तीन चार गुना शराब लेकर आते हैं और 80 रुपये के पौव्वा को 120 रुपये से लेकर 150 रुपये तक बेचते हैं। इनमें से कुछ कोचिया

 

 

मोबाइल के माध्यम से घर पहुंच सेवा अपने ग्राहकों को देते हैं तो कुछ कोचिया रेलवे स्टेशन से खण्डूपारा मार्ग के बीच में संचालित होटलों में खाने की आड़ में पीने की व्यवस्था करते हैं।

घटिया किस्म की शराब बेची जा रही है- स्टिंग ऑपरेशन के दौरान इस बात का खुलासा भी हुआ है कि शराब दुकान में कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा रोजाना दुकान में आने वाले शराब प्रेमियों को घटिया किस्म की शराब दी जाती हैं जिसमें भिलाई स्पेशल, सीजी, 20-20, जिप्सी, बॉम्बे गोवा, किंग स्टार, आइकन, जम्मू , ग्रेंड कोलम्बिया शामिल हैं जो शराब प्रेमियों की सेहत पर कुछ ज्यादा ही बुरा असर डालती हैं जबकि गोल्डन गोवा और गोवा स्पेशल जैसी मानक शराब कोचियों के लिए स्टॉक रखा जाता है।

भीड़ में कमीशन का खेल- अक्सर यह भी देखा गया है कि डोंगरगढ़ क्षेत्र में एक ही अंग्रेजी शराब दुकान होने के कारण यहाँ पर रोजाना भीड़ की स्थिति निर्मित होती हैं जिसका फायदा कोचिया और दुकान में कार्यरत कर्मचारियों की मिलीभगत से कमीशन का खेल करने वाले गुर्गे उठाते हैं। इस दुकान में बेलगांव के ही एक दो कोचिया ना सिर्फ रोजाना बड़ी मात्रा में शराब लेकर अवैध रूप से बेचते हैं बल्कि भीड़ में घुसकर आम लोगों से कमीशन लेकर जल्दी शराब दिलवाने का कार्य करते हैं जिसमें इन कर्मचारियों का भी हिस्सा होता है इसलिए यह कर्मचारी आम लोगों को जल्दी शराब ना देकर इन कोचियों को देते हैं।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button