CSK vs KKR Highlights: MS धोनी की कप्तानी से भी नहीं बची CSK की लाज, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से दी मात

नई दिल्ली: CSK vs KKR Highlights आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फैंस के लिए एक और झटका लेकर आया। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भी टीम अपनी पांचवीं हार को नहीं टाल सकी। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई को 8 विकेट से हरा दिया। आपको बता दें कि चेन्नई की ये लगातार पांचवीं हार है।
CSK vs KKR Highlights धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी और सिर्फ 109 रन बना सकी। सुनील नरेन ने 3 विकेट चटकाते हुए सीएसके की कमर तोड़ दी। पूरी पारी में सिर्फ 8 चौके लगे। वहीं KKR ने सिर्फ छक्कों में ही 10 बार गेंद को बाउंड्री के पार भेजा। आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ है जब सीएसके चेपॉक में लगातार 3 मैच हारी है। ये सीएसके की इस ग्राउंड पर सबसे बड़ी हार भी है।
104 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए क्विंटन डिकॉक और सुनील नरेन ने पहले विकेट के लिए 4 ओवरों में 46 रन बनाए. डिकॉक 16 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 3 छक्के लगाए। दूसरा विकेट सुनील नरेन के रूप में 8वें ओवर में लगा लेकिन इससे पहले वह अपना काम कर चुके थे, उन्होंने 18 गेंदों में 44 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी में नरेन ने 5 छक्के और 2 चौके जड़े।
केकेआर की पारी में कुल 10 छक्के लगे, इतने तो सीएसके की पारी में चौके भी नहीं लगे थे। चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी पारी में सिर्फ 8 चौके लगे थे। केकेआर ने 59 गेंद रहते जीत हासिल की, ये चेन्नई की चेपॉक में सबसे बड़ी हार भी है। इस जीत के साथ केकेआर अंक तालिका में छठे से तीसरे नंबर पर आ गई है।