Uncategorized

PM Modi Visit in MP: पीएम मोदी ने आनंद सर मंदिर में दर्शन कर सरोवर में अर्पित किए पुष्प, मोती महल में की परमहंस अद्वैत मत के प्रमुख गुरु महाराज से विशेष भेंट

PM Modi Visit in MP

भोपाल: PM Modi Visit in MP प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को आनंदपुर धाम में परम पावन पूजा स्थल महातीर्थ आनंद सर मंदिर परिसर में 4 मंदिरों के दर्शन किए। उन्होंने आनन्द सरोवर में पुष्प अर्पित कर परमपिता से देशवासियों की सुख- समृद्धि और कल्याण की कामना की। प्रधानमंत्री मोदी श्री आनंदपुर धाम स्थित हैलीपेड से सीधे मंदिर परिसर में दर्शन करने पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी का ग्वालियर से हैलीकॉप्टर द्वारा श्री आनंदपुर धाम आगमन हुआ।

Read More: Kamalnath on EVM: EVM को लेकर छिड़ी जंग! पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा- ‘अमेरिका-जापान जैसे देश नहीं करते इस्तेमाल’ 

मोती महल में की परमहंस अद्वैत मत के प्रमुख गुरु महाराज से विशेष भेंट

PM Modi Visit in MP प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को मोती महल में परमहंस अद्वैत मत परम्परा के प्रमुख गुरु महाराज से शिष्टाचार भेंट की। यह विशेष भेंट आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक विषयों पर केंद्रित रही, जिसमें देश की आध्यात्मिक चेतना और नैतिक मूल्यों को और अधिक सुदृढ़ करने पर पारस्परिक संवाद हुआ। इस विशेष भेंट ने न केवल आध्यात्मिक जगत में उत्साह का संचार किया, बल्कि यह भी दर्शाया कि देश के नेतृत्व और आध्यात्मिक संस्थाओं के बीच सकारात्मक संवाद सतत रूप से जारी है।

Read More: Oppo Find X8s and X8s+ Price in India: दमदार बैटरी के साथ ओप्पो लेकर आया दो ऑल-राउंडर फोन, देखें कीमत और स्पेसिफिकेशन

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को अपराह्न लगभग 3.30 बजे अशोकनगर जिले के श्री आनंदपुर धाम पहुंचे। राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हेलीपैड पर प्रधानमंत्री मोदी का अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button