Zomato Share Price: जोमैटो ने इस देश से समेटा अपना कारोबार, शेयर ने दिखाई रॉकेट जैसी तेजी – NSE: ZOMATO, BSE: 543320

Zomato Share Price: शुक्रवार को बाजार की रिकवरी के बीच इटर्नल लिमिटेड (जो पहले जोमैटो के नाम से जानी जाती थी) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 3% उछलकर 218.20 रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछली क्लोजिंग 211.50 रुपये थी। जून 2024 में यह शेयर 146.85 रुपये तक गिर गया था, जो इसका 52 हफ्ते का लो है। वहीं दिसंबर 2024 में इसका 52 हफ्ते का हाई 304.50 रुपये रहा है। इस तेजी ने फिर से निवेशकों का ध्यान इस स्टॉक की ओर खींचा है।
जोमैटो नीदरलैंड बी.वी. का हुआ लिक्विडेशन
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया कि उसकी विदेशी सहायक कंपनी जोमैटो नीदरलैंड बी.वी. को बंद किया जा रहा है। यह कंपनी पहले से ही निष्क्रिय थी और अब 9 अप्रैल 2025 से इसे आधिकारिक रूप से बंद करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इटर्नल लिमिटेड ने यह भी स्पष्ट किया कि इस लिक्विडेशन से उसके रेवेन्यू या कारोबार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। यह बात पहले से कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस और अन्य दस्तावेजों में बताई गई थी।
कंपनी का नाम बदलकर अब इटर्नल
मार्च 2025 में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद कंपनी ने अपना नाम जोमैटो से बदलकर इटर्नल लिमिटेड कर लिया। हालांकि, जोमैटो ब्रांड और ऐप का नाम पहले जैसा ही रहेगा। अब इटर्नल के अंतर्गत चार मुख्य कारोबार है – जोमैटो ( फूड डिलीवरी), ब्लिंकिट (ग्रोसरी), डिस्ट्रिक्ट और हाइपरप्योर (BJB सप्लाई)। यह बदलाव कंपनी की दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है।
शेयर का हालिया प्रदर्शन कैसा रहा?
भले ही शुक्रवार को शेयर में तेजी आई हो लेकिन साल की शुरुआत में अब तक इसमें करीब 24 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले 6 महीनों में 25% और 3 महीनों में 14% की गिरावट दर्ज की गई है। सिर्फ एक महीने में ही 3% का नुकसान हुआ है। वहीं, एक साल की बात करें तो अब भी इस शेयर ने करीब 10% का बढ़िया रिटर्न दिया है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।