Tahawwur Rana Extradition: कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने की मोदी सरकार की जमकर सराहना.. कहा, ‘तारीफ करने में कोई बुराई नहीं है’..

Sushil Kumar Shinde praised the Modi government: मुंबई: 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा के अमेरिका से भारत प्रत्यर्पण को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मौजूदा भाजपा सरकार की सराहना की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मामले में अच्छा काम किया है और अब उम्मीद है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पीड़ितों को न्याय दिलाने में पूरी तरह से जांच करेगी।
‘सरकार ने अच्छा काम किया’- शिंदे
एएनआई से बातचीत में शिंदे ने कहा, “हम भी जब सरकार में थे, उसे भारत लाने की कोशिश कर रहे थे। अब यह प्रयास सफल हुआ है, चाहे सरकार किसी की भी हो। हमें अब इस मामले की गहराई से जांच करनी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। इस सरकार ने अच्छा काम किया है और इसकी तारीफ होनी चाहिए।”
होगा ‘असली मास्टरमाइंड’ का खुलासा?
Sushil Kumar Shinde praised the Modi government: इस बीच, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी राणा की गिरफ्तारी को अहम बताया है। उन्होंने कहा कि तहव्वुर राणा की पूछताछ से 2008 के हमलों के पीछे के ‘असली मास्टरमाइंड’ का खुलासा हो सकता है। पवार ने कहा, “हम सभी उस समय मुंबई में थे। यह एक गंभीर हमला था। अब जब राणा को लाया गया है, तो उससे पूछताछ कर यह पता लगाया जा सकता है कि उसे किसने निर्देश दिए थे और हमलों की साजिश किसने रची थी।” उन्होंने उम्मीद जताई कि राणा से मिली जानकारी से इस आतंकी हमले के पीछे की मंशा और अन्य साजिशकर्ताओं के बारे में भी अहम सुराग मिल सकते हैं।
गौरतलब है कि तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है और अब वह 18 दिनों तक एनआईए की हिरासत में रहेगा। एनआईए के अनुसार, राणा की भूमिका और उसके द्वारा भेजे गए ईमेल जैसे सबूतों के आधार पर पूछताछ जरूरी है, ताकि हमले से जुड़ी पूरी साजिश का खुलासा किया जा सके। एजेंसी ने कहा कि राणा की जानकारी से मामले में कई अहम कड़ियां जुड़ सकती हैं और जांच को नई दिशा मिल सकती है।
One more Congress leader praises Modi government.
Ex Home Minister of India Sushilkumar Shinde praises Modi government for extradition of #TahawwurRana pic.twitter.com/nARpcPU38j
— Jiten Gajaria (@jitengajaria) April 10, 2025