Uncategorized

Vivo V50e Price in India: Eye-AF वाला कैमरा, Ultra-Slim Quad-Curved डिस्प्ले, लग्जरी डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च हुआ वीवो का ये स्मार्टफोन 

Vivo V50e Price in India/ Image source: @Vivo_India

Vivo V50e Price in India: वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo 50e को भारत में लॉन्च कर दिया है, जो कंपनी की पॉपुलर V-सीरीज के तहत पेश किया गया है। Vivo 50e की शुरुआती कीमत 28,999 रुपये है। इस, स्मार्टफोन में Ultra-Slim Quad-Curved डिस्प्ले, Eye-AF वाला कैमरा और लग्जरी डिजाइन दिया गया है। साथ ही इसमें AI इमेज के भी फीचर्स मिलेंगे। इस स्मार्टफोन को खरीदने पर ऑफर भी मिलेगा। आइए जानते पूरी डिटेल्स..

Read More: Lava Shark Price in India: लावा ने लॉन्च किया हू-ब-हू iPhone 16 Pro जैसा स्मार्टफोन, कीमत 8 हजार से भी कम, फीचर्स उड़ा देगी होश 

Vivo V50e Price

कंपनी ने Vivo V50e फोन को दो अलग-अलग वैरिएंट में पेश किया है। इससके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है, जबकि 8GB RAM + 256GB वैरिएंट की कीमत 30,999 रुपए है।

17 अप्रैल से शुरू होगी सेल

Vivo V50e की सेल 17 अप्रैल से शुरू होने जा रही है और इसकी प्री-बुकिंग भी 10 अप्रैल से शुरू हो गई है। इस हैंडसेट में आपको दो कलर वेरिएंट Sapphire Blue और Pearl White मिलेंगे। यह स्लीक स्मार्टफोन है। 17 अप्रैल से आप इस फोन को वीवो की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, अमेजन और पूरे देश में रिटेल स्टोर पर खरीद सकेंगे। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदारी पर आपको चुनिंदा कार्ड पर 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

Read More: Land Rover Defender Octa Price in India: 1 मीटर गहरे पानी में भी दौड़ेगी ये कार.. डिजाइन जीत लेगी दिल, जानें कीमत और दमदार फीचर्स के बारे में 

Vivo V50e Specifications

Vivo V50e Display

Vivo V50e में 6.77 Inch का Ultra-Slim क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। फोन की डिस्प्ले डीप कंट्रास्ट और वाइब्रेंट कलर्स और इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस ऑफर करेगी। साथ ही इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा।

Vivo V50e Processor and RAM

फोन में 4nm प्रोसेस पर बना मीडियाटेक 7300 प्रोसेसर मिल रहा है। इसके साथ ही डिवाइस में 8GB RAM और एक्स्ट्रा 8GB एक्सटेंडेड रैम का सपोर्ट भी मिल रहा है।

Vivo V50e Camera Setup

Vivo V50e के कैमरा क्वालिटी की बात करें तो OIS के साथ Sony IMX882 का 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है। ऐसे में कम रोशनी में भी अच्छी फोटो क्लिक कर सकता है। यह कैमरा सिस्टम सोनी के मल्टीफोकल प्रो Portrait फीचर्स को सपोर्ट करता है, जिसकी मदद से यूजर्स को तीन फोकल लेंथ की सुविधा मिलती है। इसमें 1x (26mm), 1.5x (39mm) and 2x (52mm) जैसे बेस्ट ऑप्शन हैं, जो नेचुरल डेप्थ के साथ Portrait को कैप्चर कर सकता है।

Read More: Vivo T4x 5G Price in India: 14 हजार से कम में वीवो ने लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन.. जबरदस्त कैमरा क्वालिटी जीत लेगी दिल, जानें कीमत और फीचर्स 

वहीं, रियर कैमरा सेटअप में सेकेंडरी कैमरा 8-Megapixel Ultra-wide Lens दिया है, जो 116 डिग्री फील्ड व्यू को कैप्चर कर सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50-megapixel कैमरा दिया है, जो 92 डिग्री वाइड फील्ड व्यू कैप्चर कर सकता है। इस हैंडसेट का फ्रंट और रियर कैमरा दोनों ही 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं।

Vivo V50e Battery and Charger

स्लीक डिजाइन होने के बाद भी फोन में 5,600mAh की बड़ी बैटरी और 90W फ्लैशचार्ज का सपोर्ट मिल रहा है जो कि Vivo V-सीरीज के फोन में अब तक की सबसे फास्ट चार्जिंग है। इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह Vivo V सीरीज में दिए जाने वाला अब तक का सबसे फास्ट चार्जर मिलेगा। साथ ही इसमें कई AI फीचर्स भी मिलेंगे।

 

Related Articles

Back to top button