Uncategorized

Dream11 Winner Ravi Kishan: पलक झपकते ही किराना दुकान संचालक के बेटे पर हुई पैसों की बारिश, रवि किशन ने Dream 11 में जीता 3 करोड़ का इनाम

Dream11 Winner Ravi Kishan/ Image Credit: @RahuYaadav X Handle

रांची: Dream11 Winner Ravi Kishan: IPL का 18वां सीजन जारी है। कई लोग ऐसे है जो फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ‘ड्रीम 11’ पर अपनी टीम बनाकर इनाम जीतने की कोशिश की करते हैं। कई लोग इनाम जीतने में कामयाब होते हैं, तो कई लोगों को नुकसान झेलना पड़ता है। कई बार ऐसे लोग बंपर इनाम जीतते हैं, जिनके बारे में जानकर हर कोई हैरान हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ झारखंड के पलामू जिले के चियांकी तेलिया बांध के रहने वाला महेंद्र मेहता के साथ। महेंद्र मेहता के बेटे राजा मेहता ने ड्रीम 11 में 3 करोड़ रुपए का बंपर इनाम जीता है। इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है और आसपास के लोगों का बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है। राजा के पिता महेंद्र मेहता एक किराना दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।

यह भी पढ़ें: Kanker Accident News: तेज रफ्तार और ओवरटेक बनी जानलेवा! बस-बाइक भिड़ंत में युवक की दर्दनाक मौत, लाइव CCTV फुटेज आया सामने

युवक ने जीता 3 करोड़ का बंपर इनाम

Dream11 Winner Ravi Kishan:  मिली जानकरी के अनुसार, पलामू के चियांकी स्टेशन के पास रहने वाले महेंद्र मेहता के छोटे बेटे राजा मेहता उर्फ रवि किशन ने खेल-खेल में ही 3 करोड़ रुपए जीत लिए हैं। ड्रीम 11 से जीत की खुशी में घर वाले और आसपास के लोग सुबह से ही बधाई दे रहे हैं। राजा मेहता उर्फ रवि किशन मैट्रिक का एग्जाम इसी साल दिया हैं और अपने घर स्थिति को देखते हुए वह बाहर कमाने के लिए भी चला जाता था, लेकिन उससे भी घर का पूरा मेंटेनेंस कर पाना थोड़ा मुश्किल था लेकिन किसी ने कहा कि dream11 से यदि खेलोगे तो जीत सकते हो। dream11 में खेलने की लालच ने उसे कई बार अपने ही दुकान का सामान खरीदने के पैसे भी dream11 में लगाकर खेला करता था जिसके चलते उसके पिता महेंद्र मेहता ने कई बार उसे फटकार भी लगाई थी।

यह भी पढ़ें: Constable Recruitment 2025 Notification: पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल सहित इन पदों पर 9000 से अधिक पोस्ट पर निकली भर्ती, 12वीं पास युवा भी कर सकेंगे आवेदन, देखिए पूरी डिटेल

परिजनों को नहीं हो रहा यकीन

Dream11 Winner Ravi Kishan: राजा के पिता का कहना था कि, फालतू के पैसे को क्यों बर्बाद करते हो इन पैसों से घर का कुछ काम हो जाएगा, लेकिन फिर भी राजा मेहता उर्फ रवि किशन हार नहीं मानी और लगातार dream11 में पैसा लगाकर गेम खेलता रहा। राजा को उम्मीद थी कि, एक न एक दिन उसकी किस्मत चमकेगी और आखिरकार उसकी मेहनत रंग लाई। 9 अप्रैल को कहले गए गुजरात और राजस्थान के मैच में राजा की किस्मत ने उसका साथ दिया और उसने 3 करोड़ का बपंर इनाम जीत लिया। वहीं, राजा के पिता महेंद्र मेहता ने भी कहा कि, हमें विश्वास नहीं था कि, हमारा लड़का dream11 में जीत सकता था। हमने कई बार उसे डांटा भी था कि पैसे बर्बाद मत करो लेकिन आज dream11 में 3 करोड़ रुपए जीतकर हमारे सारे सपनों को साकार कर दिया।

Related Articles

Back to top button