Uncategorized

Heavy Rain Alert Chhattisgarh: तपिश के बीच छत्तीगसढ़ में होगी जमकर बारिश!.. आने वाले 5 दिनों के भीतर इन इलाकों में बरसेंगे बादल, देखें पूर्वानुमान

Heavy Rain Alert Chhattisgarh Update

Heavy Rain Alert Chhattisgarh Update: रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों (11 से 16 अप्रैल) के दौरान राज्य के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में आंधी, गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना जताई है।

Read More: Weather Update Today: आंधी-तूफान और बिजली गिरने से यूपी-बिहार में तबाही का मंजर, अब तक 53 लोगों की मौत, IMD ने जारी किया अलर्ट, आज के मौसम का हाल जानें यहां

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी बिहार से लेकर उत्तरी तेलंगाना तक एक ट्रफ लाइन (द्रोणिका) सक्रिय है, जो पूर्वी झारखंड होते हुए छत्तीसगढ़ के मध्य हिस्सों से गुजर रही है। इसके असर से राज्य के कुछ इलाकों में हल्का मौसम बदलाव देखने को मिलेगा।

इन इलाकों में असर दिखेगा

इस ट्रफ लाइन के प्रभाव से बस्तर, रायपुर और दुर्ग संभाग के कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और आंधी की स्थिति बन सकती है। हालांकि राजधानी रायपुर में बारिश की संभावना कम है। साथ ही, उत्तर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और सरगुजा संभाग में मौसम शुष्क बना रहेगा और यहां बारिश या आंधी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

तापमान में हल्की बढ़ोतरी

Heavy Rain Alert Chhattisgarh Update: प्रदेश में गर्मी का असर लगातार बढ़ रहा है। बीते तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, हालांकि आने वाले दिनों में तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।

राज्य के प्रमुख शहरों का तापमान (डिग्री सेल्सियस में):

  • बिलासपुर: अधिकतम 41.4°C, न्यूनतम 25.2°C

  • रायपुर: अधिकतम 41.2°C, न्यूनतम 25.1°C

  • माना एयरपोर्ट: अधिकतम 41.2°C, न्यूनतम 20.5°C

  • पेंड्रारोड: अधिकतम 40.3°C, न्यूनतम 20.6°C

  • अंबिकापुर: अधिकतम 38.5°C, न्यूनतम 22.5°C

  • दुर्ग: अधिकतम 40.0°C, न्यूनतम 23.5°C

  • राजनांदगांव: अधिकतम 41.0°C, न्यूनतम 22.5°C

Read Also: Aaj Ka Rashifal 11 April 2025: कैसा रहेगा आज का दिन?.. किन राशियों को मिलेगा अपार धन, किन्हें हासिल होगी लव-लाइफ में सफलता? पढ़ें

Heavy Rain Alert Chhattisgarh Update: मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है।

Related Articles

Back to top button