Chinese Manufacturers Discount: सोने के बाद अब सस्ते होंगे चाइनीज उपकरण!.. टीवी, फ्रीज जैसे सामानों के गिर सकते है दाम, जानें वजह..

Chinese manufacturers offered discount to India: नई दिल्ली: अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापार युद्ध का असर वैश्विक बाजारों पर साफ नजर आ रहा है। हालांकि इस तनावपूर्ण स्थिति में भारतीय कंपनियों को एक बड़ा फायदा होता दिखाई दे रहा है। द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कई चीनी इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट निर्माता भारतीय कंपनियों को अपने उत्पादों पर 5% तक की छूट दे रहे हैं।
सस्ते होंगे चाइनीज सामान
इस छूट का सीधा असर भारत में मोबाइल, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की कीमतों पर पड़ सकता है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले महीनों में इन उत्पादों की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है।
चीन पर 125% ट्रैरिफ
Chinese manufacturers offered discount to India: यह रियायत ऐसे समय में मिल रही है जब अमेरिका और चीन एक अनौपचारिक व्यापार युद्ध में उलझे हुए हैं। यह विवाद 2 अप्रैल से शुरू हुआ, जब अमेरिका ने चीन से आयात किए जाने वाले उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाया। इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी सामानों पर 34% का शुल्क लगा दिया। इसके बाद अमेरिका ने शुल्क को 104% तक बढ़ाया, जिसे देखते हुए चीन ने भी टैरिफ को 84% तक बढ़ा दिया। 9 अप्रैल को अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को 125% तक पहुंचा दिया, हालांकि जिन देशों ने जवाबी कार्रवाई नहीं की, उन्हें राहत दी गई।
विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय कंपनियों को मिल रही यह छूट मई-जून से असर दिखाना शुरू करेगी, क्योंकि अधिकांश कंपनियों के पास दो से तीन महीने का रॉ मटेरियल स्टॉक पहले से मौजूद होता है। ऐसे में उपभोक्ताओं को जल्द ही मोबाइल, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की कीमतों में राहत मिल सकती है।
#LeadStoryOnET | Burnt by Uncle Sam, China starts offering cool deals to India https://t.co/lLM0wtpXRr pic.twitter.com/ipZvuACsNp
— Economic Times (@EconomicTimes) April 10, 2025