Uncategorized

MP Latest News: प्रदेश को आज मिलेगी सड़कों और फ्लाई ओवर की बड़ी सौगात, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास 

Inauguration of 4 lane road in MP| Image source: @nitin_gadkari

Inauguration of 4 lane road in MP: भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लिये धार जिले के खेड़ा (बदनावर) में समारोहपूर्वक सड़कों और फ्लाई ओवर की सौगातें देंगे। केन्द्रीय मंत्री गडकरी उज्जैन-बदनावर खंड पर नवनिर्मित 4 लेन सड़क का लोकार्पण करेंगे।

Read More:  MP School Timing Changed: राजधानी में पारा 43 डिग्री के पार.. कई जिलों में बदला स्कूल का समय, अब सिर्फ इतने बजे तक लगेंगी कक्षाएं

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे लोकार्पण 

नितिन गडकरी उज्जैन-गरोठ के खेड़ा खजुरिया से सुहागड़ी तक 4/6 लेन ग्रीनफील्ड हाई-वे, उज्जैन-गरोठ के सुहागड़ी से बर्डिया अमरा तक 4/6 लेन ग्रीनफील्ड हाई-वे, जीरापुर-सुसनेर-मध्यप्रदेश एवं राजस्थान बॉर्डर खंड पर पेव्ड शोल्डर के साथ 2 लेन सड़क और बाकानेर घाट पर पेव्ड शोल्डर के साथ अतिरिक्त 3 लेन सड़क का भी लोकार्पण करेंगे। संदलपुर-नसरुल्लागंज खंड पर 4-लेन सड़क, चंदेरी-पिछोर खंड पर पेव्ड शोल्डर के साथ 2 लेन सड़क, इंदौर-गुजरात खंड पर 7 फ्लाई ओवर एवं अंडरपास, शाजापुर, कनासिया एवं एमआईडीसी इंडस्ट्रीयल एरिया में 3 फ्लाई ओवर, अंडरपास तथा रसलपुर जंक्शन पर फ्लाई ओवर के कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा।

Read More: Aaj ka Mausam: प्रदेश में आज मौसम दिखाएगा दो रंग.. इन संभागों में हीट वेव का अलर्ट, 17 जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश 

उज्जैन-बदनावर फोर-लेन हाई-वे पूरी तरह तैयार 

बता दें कि, बहुप्रतीक्षित उज्जैन-बदनावर फोर-लेन हाई-वे, जिसकी लंबाई 69.100 किलोमीटर है, अब पूरी तरह से तैयार हो चुका है। यह परियोजना मई 2022 में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को सौंपी गई थी। हाई-वे आधुनिक इंजीनियरिंग और उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे का एक शानदार उदाहरण है। परियोजना में दो रेलवे ओवरब्रिज, 4 बड़े पुल, 7 छोटे पुल, एक इंटरचेंज, 2 फ्लाईओवर, 31 अंडरपास, 140 कलवर्ट, 42 बस शेल्टर/बस-वे और 4 वे-साइड सुविधाएं शामिल हैं।

Read More: Govt Employees Fired News: सरकारी कर्मियों पर कार्रवाई की गाज.. 2 निलंबित तो 3 कर्मी नौकरी से बर्खास्त, सामने आई ये वजह

1 घंटे से भी कम समय में पहुंचेंगे उज्जैन से बदनावर

स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिए 23 किलोमीटर सर्विस रोड भी बनाई गई है। यातायात को सुगम बनाने के लिए 28 किलोमीटर के 3 बायपास और 5 स्थानों पर 18 किलोमीटर के रिअलाइन्मेंट का निर्माण किया गया है। इस हाईवे के पूरा होने से उज्जैन और बदनावर के बीच यात्रा का समय 2.5 घंटे से घटकर मात्र 1 घंटे से भी कम रह गया है।

Related Articles

Back to top button