Uncategorized

Advisory For Air Passengers: हवाई यात्रियों के लिए जरूरी खबर.. यात्रा से पहले कर लें ये जरूरी काम, वरना झेलनी पड़ेगी परेशानी

Advisory For Air Passengers| Image source: IBC24 File Photo

Advisory For Air Passengers: नई दिल्ली। अगर आप भी ज्यादातर हवाई यात्रा करते हैं या फिर आज अगर आप भी अपनी फ्लाइट पकड़ने दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे हैं तो आपके लिए एक जरूरी है। इंडिगो ने हवाई यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

Read More: TTE Ki Pitai Ka Video: रेलवे स्टेशन पर रेल गार्डों ने टीटीई को पीटा, गालियों के साथ की थप्पड़ों की बौछार, वीडियो वायरल 

इंडिगो ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि, ‘ एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की जांच कर लें। यात्री घर से अपडेट लेकर ही निकलें’। दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट पर रनवे अपग्रेड का काम चल रहा है, जिसके चलते आपकी फ्लाइट में देरी हो सकती है या हो सकता है कि आपकी फ्लाइट का समय बदल जाए।

Read More: UPI Transaction Limits: यूपीआई के नियमों में बड़ा बदलाव! अब NPCI तय करेगा पर्सन-टू- मर्चेंट ट्रांजैक्शन की लिमिट, RBI ने दिया आदेश 

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट पर चल रहे रनवे मेंटेनेंस के चलते फ्लाइट में देरी या Reschedule हो सकती है। इसलिए अगर आप फ्लाइट पकड़ने जा रहे हैं तो घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जांच लें। बता दें कि, इंडिगो समेत तमाम एयरलाइंस ने भी यह एडवाइजरी जारी की है।

Related Articles

Back to top button