Increase in salary and allowance: राज्य मंत्रियों की सैलरी में बड़ा इजाफा.. 50 की जगह मिलेंगे 65 हजार रुपये, अलाउंस में भी 15 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी

Bihar Approves 30% Hike in Payment and Allowances : पटना: बिहार सरकार ने राज्य के मंत्रियों और उप-मंत्रियों को बड़ा वित्तीय फायदा देते हुए उनके वेतन और भत्तों में इजाफा किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार ने इस संबंध में कैबिनेट सचिवालय विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की है।
संशोधित आदेश के अनुसार, अब राज्य के मंत्रियों को मिलने वाला मासिक वेतन ₹50,000 से बढ़ाकर ₹65,000 कर दिया गया है। वहीं, क्षेत्रीय भत्ता ₹55,000 से बढ़ाकर ₹70,000 कर दिया गया है। इसके अलावा, दैनिक भत्ता भी ₹3,000 से बढ़ाकर ₹3,500 कर दिया गया है।
Bihar Approves 30% Hike in Payment and Allowances : सरकार का कहना है कि इस फैसले का उद्देश्य मंत्रियों को बेहतर कार्य सुविधा देना और उनके कामकाज में कोई आर्थिक बाधा न आए, यह सुनिश्चित करना है। चूंकि राज्य में विधानसभा चुनाव का साल है, ऐसे में इस फैसले को राजनीतिक नजरिए से भी देखा जा रहा है। इस बढ़ोतरी के बाद अब मंत्रियों को हर महीने पहले की तुलना में कुल ₹30,000 तक ज्यादा भत्ते और वेतन मिलेंगे।
Bihar Approves 30% Hike in Pay, Allowances for MoS and Deputy Minister Ranks
Read More: https://t.co/yrkYcDsQQl pic.twitter.com/vahJK7tm7D
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 8, 2025