Uncategorized

CG BJP Marathon Meeting Today: छत्तीसगढ़ बीजेपी की मैराथन बैठक आज, संगठनात्मक रणनीति समेत इन मुद्दों पर होगा मंथन

CG BJP Marathon Meeting Today | Image Source | IBC24

रायपुर: CG BJP Marathon Meeting Today:  छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने आगामी संगठनात्मक गतिविधियों और प्रशासनिक नियुक्तियों को लेकर आज एक महत्वपूर्ण मैराथन बैठक बुलाई है। रायपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में यह बैठक सुबह 10 बजे से शुरू होगी जिसमें पार्टी के तमाम शीर्ष नेता, संगठन पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक की कमान भाजपा के सह-संगठन मंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

Read More :  Rail Yatra Award 2025: रेल यात्रियों की खुली लॉटरी, ट्रेन में सफर कीजिए और पाइए इनाम, बस आपको करना होगा ये काम, रेलवे ने किया बड़ा ऐलान

कई स्तरों पर होंगी बैठकें

CG BJP Marathon Meeting Today:  इस दिनभर चलने वाले विचार-मंथन में भाजपा संगठन की संरचना, आगामी कार्यक्रमों, जनसंपर्क अभियानों और पदाधिकारियों के कार्य विभाजन पर चर्चा की जाएगी। बैठकें निम्नलिखित वर्गों के साथ आयोजित की जाएंगी

  • प्रदेश महामंत्रियों की विशेष बैठक
  • निगम-मंडल और बोर्ड अध्यक्षों की बैठक
  • भाजपा के सभी मोर्चा अध्यक्षों की बैठक
  • सभी महापौर और सभापतियों की बैठक
  • सभी नगर निकायों के अध्यक्ष व उपाध्यक्षों की बैठक
  • सभी जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्षों की बैठक

Read More :  New Hostel Rules 2025: स्टूडेंट्स की आज़ादी पर लगा ब्रेक! हॉस्टल छोड़ने से पहले लेनी होगी पेरेंट्स की इजाज़त, इस सत्र से विश्वविद्यालय में लागू होंगे नियम

आगामी कार्ययोजना पर होगा मंथन

CG BJP Marathon Meeting Today:  सूत्रों के मुताबिक इन बैठकों के दौरान संगठन की जमीनी पकड़ को मजबूत करने, और प्रशासनिक स्तर पर भाजपा प्रतिनिधियों के प्रदर्शन मूल्यांकन जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के जन-जन तक पहुंच सुनिश्चित करने की रणनीति भी तय की जाएगी। राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद यह पहली बार है जब इस स्तर की मैराथन बैठकें एक ही दिन में की जा रही हैं। इसे पार्टी के भीतर संगठनात्मक सक्रियता और सशक्त निगरानी व्यवस्था के तौर पर देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button