छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शाम के समय दुकान-दुकान पहुॅचा निगम का टीम

गंदगी फैलाने व प्लास्टिक पाये जाने वाले दुकानों पर की कार्यवाही

वसूला 11 हजार रूपये से अधिक का जुर्माना

दुर्ग! स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत शहर की सफाई व्यवस्था के लिए आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा कचरा करने और प्लास्टिक का विक्रय करने वालों की जांच करने टीम गठित किया गया है। जिसके लिए स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के साथ गठित टीम के करीब 12 सदस्यों ने सोमवार की शाम एक साथ शहर के इंदिरा मार्केट, फूल चैक, कुॅआ चैक, इंदिरा प्रतिमा स्थल, पार्किंग क्षेत्र, उतई टेम्पो स्टैण्ड चैक, नया बस स्टैण्ड, राजेन्द्र पार्क और गौरव पथ में प्रत्येक दुकान-दुकान जाकर प्रतिबंधित पॉलिथीन और डिस्पोजल की जांच किये । साथ ही उनके दुकानों के सामने पड़े कचरे के लिए और डिस्पोजल प्लास्टिक का उपयोग करने के लिए 49 दुकानों से कुल 11 हजार 50 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। आयुक्त श्री बर्मन ने कहा नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा स्वच्छता के लिए सभी सुविधाएॅ दी जा रही है बावजूद दुकानदार प्लास्टिक का उपयोग करने के साथ कचरा कर गंदगी कर रहे हैं। उन्होनें कहा हमारा मकसद जनता को परेशान करना और जुर्माना लेना नहीं हैं। बल्कि जनता व निवासी अपने वार्ड मोहल्ला क्षेत्र की स्वच्छता के प्रति जागरुक हों, अपने घरों और दुकानों का कचरा डस्टबीन में रखें, कोई भी नागरिक कचरा नाली और सड़्क पर न डालें।

निगम की टीम ने अशर्फी अण्डा सेंटर, मो0 सद्दाम, प्रियादर्शी रेडीमेंट, राजविशाल मोबाईल, सतीश चंद्राकर इलेक्ट्रीकल, मिलन रेस्टारेंट, होटल बिरयानी, लक्ष्मी नारायण स्टेशनरी, पंजाब होटल, पैरा गोदाम, कृष्णा स्वीट्स, कन्हैया आलू भंडार, वेज चाइनिज, गोपाल यादव मंगो?ी, कैलाश प्रसाद वर्मा आमलेट, एगरोल, गोविंद पाल, रवि चंद्राकर, दीपक कुमार, रवि मुरवाल आदि कुल 49 लोगों से जुर्माना लिया गया।

Related Articles

Back to top button