Amroha Shabnam Case: 12 के स्टूडेंट पर आया तीन बच्चों की माँ का दिल.. पति समेत परिवार को छोड़ कर ली शादी, धर्म भी बदला..

Girlfriend changed religion for love marriage: अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक महिला द्वारा लिए गए फैसले ने स्थानीय स्तर पर हलचल मचा दी है। 26 वर्षीय महिला ने अपने प्रेमी, जो कि 12वीं कक्षा का छात्र है, से विवाह कर लिया। इस निर्णय के चलते महिला ने न सिर्फ अपने तीन बच्चों और पति को छोड़ा, बल्कि अपना धर्म भी बदल लिया।
प्रेम के लिए छोड़ा सब कुछ
जानकारी के अनुसार, शबनम नाम की महिला ने पहले अपने दूसरे पति से तलाक लिया और फिर 17 वर्षीय छात्र शिवा के साथ मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद महिला ने हिंदू धर्म अपना लिया और अपना नया नाम शिवानी रख लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध कुछ समय से चल रहे थे, और अब उन्होंने साथ जीवन बिताने का निर्णय ले लिया।
स्थानीय स्तर पर बना चर्चा का विषय
Girlfriend changed religion for love marriage : महिला के इस फैसले से परिवार और समाज में कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक ओर यह मामला व्यक्तिगत स्वतंत्रता और प्रेम संबंधों को लेकर बहस का विषय बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर किशोर की उम्र और महिला की जिम्मेदारियों को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। बहरहाल यह पूरा घटनाक्रम जिले में चर्चा का विषय जरूर बन गया है।
12वीं के छात्र शिवा को दिल दे बैठी तीन बच्चों की मां शबनम, पति-बच्चों को छोड़ा, मंदिर में रचाई शादी..किशोर की मुहब्बत मे छोड़ा अपना धर्म
UP के अमरोहा मे 3 बच्चों की मां शबनम (26) ने अपने दूसरे शौहर से भी तलाक लेकर उसने तीसरी बार हिंदू प्रेमी शिवा (17) से मंदिर में शादी कर ली।… pic.twitter.com/hcpIx4kt0N
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) April 8, 2025