क्यूसीएफआई, भिलाई चैप्टर को मिला बेस्ट चैप्टर अवार्ड।
4 वर्षों से लगातार बेस्ट चैप्टर अवार्ड से सम्मानित होने का गौरव
भिलाई। ग्वालियर में आयोजित क्वालिटी सर्कल ऑफ इण्डिया के राष्ट्रीय कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कंसेप्ट के मेगा आयोजन में क्यूसीएफआई भिलाई चैप्टर को बेस्ट चैप्टर अवार्ड के रूप में सम्मानित किया गया। विदित हो कि क्यूसीएफआई द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कन्सेप्ट में देश में उत्कृष्ट योगदान देने वाले तथा क्वालिटी कंसेप्ट्स को संस्थाओं में क्रियान्वित करने वाले क्यूसीएफआई चैप्टर को सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष यह पुरस्कार क्यूसीएफआई के भिलाई चैप्टर को प्रदान किया गया। ग्वालियर में आयोजित भव्य समारोह में यह पुरस्कार क्यूसीएफआई के अध्यक्ष एस जे कालोख एवं एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर डी के श्रीवास्तव ने भिलाई चैप्टर को सम्मानित किया।
यह पुरस्कार क्यूसीएफआई भिलाई चैप्टर के महासचिव जी पी सिंह के नेतृत्व में चैप्टर के संयुक्त सचिव द्वय एन के देठे एवं सुनील देशमुख, कोषाध्यक्ष, जे मनीष कुमार तथा चैप्टर के पीआरओ व संपादक सत्यवान नायक, एग्जीक्यूटिव वर्किंग कमेटी के सदस्य सुनील त्रिवेदी, के एस तोमर, अनिल मिश्रा सहित उपस्थित अन्य सदस्यों ने ग्रहण किया।
उल्लेखनीय है कि इस कन्वेंशन में देश के विभिन्न क्यूसीएफआई चैप्टरों द्वारा आयोजित सीसीक्यूसी प्रतियोगिताओं से चयनित होकर क्यूसी टीमें इस राष्ट्रीय कन्वेंशन में भाग लेती हैं। सर्वप्रथम पूरे देश में फैले इसके 33 चैप्टर्स द्वारा चैप्टर कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कन्सेप्ट्स सीसीक्यूसी का आयोजन किया जाता है। इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रस्तुति देने वाली टीम को नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कन्सेप्ट्स (एनसीक्यूसी) में भाग लेने की पात्रता प्रदान की जाती है। क्यूसीएफआई द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित एनसीक्यूसी क्वालिटी कन्सेप्ट्स को लागू करने वाले प्रतिष्ठित संस्थानों को एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है।