टिकेन्द्र साहू की मौत का जिम्मेदार कौन.. चाकू लगने के कारण हुई मौत या शारदा हॉस्पिटल की डॉक्टरों की लापरवाही कहा जाए..

मुंगेली टिकेन्द्र साहू की मौत का जिम्मेदार कौन..
चाकू लगने के कारण हुई मौत या शारदा हॉस्पिटल की डॉक्टरों की लापरवाही कहा जाए..
बारात मे चाकु मारकर हत्या करने वाले अज्ञात आरोपियो को 48 घण्टो के भीतर मुंगेली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार मुंगेली पुलिस द्वारा 04 आरोपी को भेजा गया जेल एवं 01 विधि से संघर्षरत बालक बाल संप्रेक्षण गृह दाखिल
बता दे कि दिनांक 04/04/25 को प्रार्थी घनश्याम साहू निवासी डाड़गांव दिनांक 03/04/2025 कोआकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि शाम करीब 07 बजे ग्राम डांडगांव से अपने चाचा सालिक राम साहू के लड़का के शादी में बारात मुंगेली आया था, रात्रि करीबन 11.30 बजे बारात में टिकेन्द्र साहू अपने दोस्तो के साथ धुमाल में डांस कर रहा था,
इसी दौरान अंधेरे में कुछ लड़के आपस में लड़ाई झगड़ा करने लगे टिकेन्द्र साहू बीच बचाव के लिये गया तो किसी अज्ञात आरोपी द्वारा किसी धारदार हथियार से टिकेन्द्र साहू के पेट में मारकर गंभीर चोंट पहुंचाया जिसे ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय मुंगेली में भर्ती किये, पूछताछ पर डांक्टर ने पेट में गहरा चोंट आना बताये, टिकेन्द्र को बहेतर ईलाज के लिए उसे सिम्स हॉस्पिटल रेफर किया गया.
लेकिन किसी वजह से सिम्स हॉस्पिटल नहीं गया और उसे मुंगेली के ही शारदा लाइफ केयर हॉस्पिटल मे भर्ती करा दिया गया जहाँ 04.तारीख शाम को ईलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस ने रिपोर्ट पर मर्ग कायम बाद अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 103 (1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
उच्च अधिकारियो के मार्गदर्शन मे सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस की टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी की गई घटनास्थल मे मौजुद परिजनों एवं गवाहो का कथन एवं मुखबीर सूचना पर
आरोपी करन साहू,, राहुल सोनकर,शुभम साहू,नरोत्तम भास्कर,तथा अपचारी बालक को दबिश देकर थाना लाकर पूछताछ।प्रकरण में विधि से संघर्षरत बालक के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर मृतक टिकेन्द्र साहू के शरीर में जिस चाकू को उपयोग में लाया गया, जिसे जप्त किया गया, विधि से संघर्षरत बालक का अभिरक्षा पत्रक एवं पारिस्थितिक पत्र भरकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया l
पुलिस ने अपना काम तो पूरा कर दिया हत्या के आरोपियों को जेल भेज दिया
लेकिन देखने वाली बात यह है की स्वास्थ्य विभाग के द्वारा क्या कार्यवाही होती जिस हॉस्पिटल मे टिकेंद्र साहू की मौत हुई क्या वहां मरीज की गंभीर हालत के उपचार के लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध थी ये एक बड़ा सवाल उठ रहा है?
मुंगेली स्वास्थ्य के अधिकारी (C. M.H. O )
द्वारा शारदा लाइफ केयर हॉस्पिटल को नोटिस भेज दिया है **जिसमे विशेषज्ञ चिकित्सक की कमी और C.T. Scan के दौरान लिक्विड पिलाने से टिकेंद्र साहू की मौत हुई है जिसका 24 घंटे के भीतर जवाब माँगा है