TNUSRB SI Recruitment 2025: पुलिस विभाग में एसआई के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, ये योग्यता वाले कर सकेंगे अप्लाई, देखें डिटेल्स

TNUSRB SI Recruitment 2025 Apply Online: अगर आप भी ग्रेजुएट हैं और पुलिस विभाग में नौकरी करने की इच्छा रख रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (TNUSRB) की ओर से एसआई पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 अप्रैल 2025 से शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तारीख 3 मई 2025 तय की गई है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार TNUSRB की आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
TNUSRB SI Recruitment 2025: कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
TNUSRB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, SI के कुल 1299 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इनमें सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (तालुक) 933 पद और सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (AR) के 366 पद शामिल हैं। हालांकि, इन पदों को पुरूष और महिलाओं में बांटा गया है।
उम्मीदवार की योग्यता
पुलिस सब इंस्पेक्टर की इस भर्ती के लिए आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
उम्मीदवार की आयु
आवेदक की उम्र 1 जुलाई 2025 को 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
TNUSRB SI Recruitment 2025: कैसे होगा चयन
TNUSRB SI Recruitment 2025 Apply Online: पुलिस एसआई पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को तमिल भाषा में परीक्षा देनी होगी। इसके बाद फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू लिया जाएगा। सभी के नंबरों के आधार पर ही उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।