Husband Committed Suicide: पति ने की आत्महत्या तो पत्नी ने पी लिया फिनाइल, अंदर ही अंदर दंपत्ति को खाये जा रही थी ये बात, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

शहडोल: जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ गंभीर बीमारी से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति की मौत से आहत पत्नी ने भी फिनाइल पीकर खुदकुशी का प्रयास किया जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामले की शुरुआती जानकारी के मुताबिक युवक लंबे समय से किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा था, जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। जब पत्नी को घटना की जानकारी हुई, तो वह सदमे में आ गई और उसने फिनाइल पी लिया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी जिसके बाद महिला को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। फिलहाल पूरे इलाके में इस घटना को लेकर शोक का माहौल है।