खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निर्वाचित जनप्रतिनिधि पहले ही दिन से लगे जनसेवा में

दुर्ग। नगर निगम के जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण के पश्चात प्रथम दिवस से ही नवनिर्वाचित महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, अब्दुल गनी, बिजेंद्र भारद्वाज, मनीष बघेल, राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी के साथ शहर की साफ सफाई एवं चुनावी अचार संहिता से 2 माह से थमे विकास कार्यों को प्रारम्भ करवाने व मूलभूत समस्या के निदान की चिंता करते हुए सुबह से ही शहर के सघन दौरे में भिड़े रहे। चुनाव जीतने के बाद स्वागत सत्कार में शामिल होने की जगह जनता के लिए आवश्यक कार्य करवाने निकल पड़े। जिसमें गिरधारी नाला व शंकर नाले की साफ सफाई के अलावा अपनी प्राथमिकताओं इंदिरा मार्केट की मल्टीलेवल पार्किंग, पर्यावरण को ध्यान में रख पिकनिक स्पॉट एवं शुद्ध पेयजल के लिए बन रही पानी टंकियों का निरीक्षण किया एवं कार्य को समय सीमा पर पूर्ण करने का निर्देश दिया।  महापौर धीरज बाकलीवाल एवं सभापति राजेश यादव श्री वोरा के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आशीर्वाद लेने पहुंचे व शहर को स्मार्ट सिटी के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं के लिए बजट राशि जल्द उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया।

निगम आयुक्त ने बताया कि 18 करोड़ की लागत से मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा जिसमें अंडरग्राउंड लेवल पर दो फ्लोर की पार्किंग एवं ऊपर की 3 मंजिलों में व्यावसायिक परिसर का निर्माण कराया जाएगा। जिसका डीपीआर तैयार कर लिया गया है एवं जिला कलेक्टर न्यायालय में जमीन आबंटन की प्रक्रिया 15 दिवस में पूरी कर ली जाएगी। वहीं शिवनाथ तट पर पिकनिक स्पॉट के लिए भी 3 करोड़ की राशि का प्रावधान रखा गया है।  श्री वोरा ने कहा कि 20 वर्ष बाद कांग्रेस को दुर्ग के मतदाताओं ने जिम्मेदारी सौंपी है जिसपर शहर सरकार खरा उतरेगी। लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति ही नगर निगम का पहला दायित्व है।

Related Articles

Back to top button