Grenade attack on Manoranjan Kalia House: पूर्व मंत्री और दिग्गज भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड अटैक, अज्ञात बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

चंडीगढ़: Grenade attack on Manoranjan Kalia House: पंजाब से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ बदमाशों ने वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर हमला किया है। बदमाशों ने पूर्व मंत्री के घर पर ग्रेनेड से हमला किया है। हालांकि, राहत की बात ये है कि, इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई है। इस हमले के बाद भाजपा नेता मोरंजन कालिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि, पुलिस को अलर्ट करने की कोशिश की गई, लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया। खास बात है कि घटनास्थल से पुलिस स्टेशन कुछ ही मीटर की दूरी पर है।
मनोरंजन कालिया ने दी घटना की जानकारी
Grenade attack on Manoranjan Kalia House: भाजपा नेता मनोरंजन कालिया ने कहा, “रात करीब 1 बजे धमाका हुआ। मैं सो रहा था, मुझे लगा कि ये गड़गड़ाहट की आवाज है। बाद में मुझे बताया गया कि धमाका हुआ है। इसके बाद मैंने अपने गनमैन को पुलिस स्टेशन भेजा। CCTV की जांच की जा रही है, फोरेंसिक विशेषज्ञ भी यहां मौजूद है।
पंजाब | जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर धमाका हुआ। पुलिस की एक टीम मौके पर मौजूद है।
भाजपा नेता मनोरंजन कालिया ने कहा, “रात करीब 1 बजे धमाका हुआ…मैं सो रहा था, मुझे लगा कि ये गड़गड़ाहट की आवाज है…बाद में मुझे बताया गया कि धमाका हुआ है…इसके बाद मैंने… pic.twitter.com/Kx8aeFhmPF
— IBC24 News (@IBC24News) April 8, 2025
जांच कर रही पुलिस
जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा, ‘रात करीब 1 बजे हमें यहां धमाके की सूचना मिली, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। हम CCTV पर भी नजर रख रहे हैं। फोरेंसिक टीम जांच कर रही है कि यह ग्रेनेड हमला है या कुछ और।’
#WATCH | पंजाब | जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा, “रात करीब 1 बजे हमें यहां धमाके की सूचना मिली, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है…हम CCTV पर भी नजर रख रहे हैं…फोरेंसिक टीम जांच कर रही है कि यह ग्रेनेड हमला है या कुछ… https://t.co/RCGYJZYCE6 pic.twitter.com/wHIcmPjGpP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2025
धमाके के बाद टूटा दरवाजा
Grenade attack on Manoranjan Kalia House: पुलिस का कहना है कि ग्रेनेड कालिया के घर के गेट के पास गिरा। इस घटना में घर में प्रवेश के पास बना एक दरवाजा टूट गया। CCTV फुटेज से पता चला है कि हमलावर ई-रिक्शा से आए थे और हमला कर उसी वाहन में बैठकर भाग गए। घटना के तुरंत बाद ही मौके पर फॉरेंसिक और पुलिस की टीम पहुंच गई थी।
पूर्व मंत्री ने लगाए पुलिस पर आरोप
Grenade attack on Manoranjan Kalia House: पूर्व मंत्री कालिया ने कहा, ‘मैंने धमाका सुना और बाहर आया। पहले मुझे लगा कि जेनरेटर सेट में ब्लास्ट हुआ है। यह समझने में मुझे एक दो मिनट लगे कि घर पर किसी ने ग्रेनेड फेंका है।’ उन्होंने दावा किया है कि गनमैन ने पुलिस को फोन पर सूचना देने की भी कोशिश की, लेकिन किसी ने भी कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद वह व्यक्तिगत रूप से थाने पहुंचे और सूचना दी।