छत्तीसगढ़

ज्योत जवारा दर्शन एवं वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा, खैरागढ़ वि.ख. अंतर्गत ग्राम डुंडा के लोधी परिवार में

ज्योत जवारा दर्शन एवं वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा, खैरागढ़ वि.ख. अंतर्गत ग्राम डुंडा के लोधी परिवार में

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट l
खैरागढ़, 07 अप्रैल ! आज खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा, खैरागढ़ वि.ख. अंतर्गत ग्राम डुंडा में लोधी परिवार में रामअवतार लोधी के सुपुत्र यामेंद्र कुमार के विवाह समारोह में पहुँचकर नव दाम्पत्य जीवन की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी एवं उज्जवल भविष्य कि कामना की। एवं उनके घर ज्योत जवारा दर्शन कर सभी के खुशहाली और समृद्धि की कामना की।

साथ ही परिजनों एवं ग्रामवासियों से मुलाकात किए।

इस अवसर पर परिजन सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button