छत्तीसगढ़
पश्चिम रेलवे मुंबई मंडल के सूरत रेलवे स्टेशन में विकास कार्यों के चलते कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित ।

पश्चिम रेलवे मुंबई मंडल के सूरत रेलवे स्टेशन में विकास कार्यों के चलते कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित ।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट l पश्चिम रेलवे मुंबई मंडल के सूरत स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों के फलस्वरूप कुछ ट्रेनों का ठहराव, प्रारंभ/समाप्ति स्टेशन में अस्थायी परिवर्तन किया गया है। इसके अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का ठहराव व प्रारंभ/समाप्ति अब सूरत स्टेशन के स्थान पर उधना स्टेशन पर होगा | विवरण इस प्रकार है –
सूरत के बदले उधना स्टेशन पर ठहरने वाली गाडियाँ :-
- दिनाँक 03 अप्रैल 2025 से आगामी आदेश तक अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन में ठहरेगी | इस गाड़ी का उधना स्टेशन आगमन 04.35 बजे तथा 04.40 बजे रवाना होगी ।
- दिनाँक 03 अप्रैल 2025 से आगामी आदेश तक पोरबंदर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन में ठहरेगी | इस गाड़ी का उधना स्टेशन में आगमन 21.25 बजे, 21.30 बजे रवाना होगी ।
- दिनाँक 06 अप्रैल 2025 से आगामी आदेश तक ओखा से चलने वाली गाड़ी संख्या 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन में ठहरेगी | इस गाड़ी का उधना स्टेशन में आगमन 21.25 बजे, 21.30 बजे रवाना होगी ।
- दिनाँक 04 अप्रैल 2025 से आगामी आदेश तक पोरबंदर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12949 पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन में ठहरेगी | इस गाड़ी का उधना स्टेशन में आगमन 21.25 बजे, 21.30 बजे रवाना होगी ।
- दिनाँक 04 अप्रैल 2025 से आगामी आदेश तक शालीमार से चलने वाली गाड़ी संख्या 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन में ठहरेगी | इस गाड़ी का उधना स्टेशन में आगमन 01.50 बजे, 01.55 बजे रवाना होगी ।
- दिनाँक 08 अप्रैल 2025 से आगामी आदेश तक शालीमार से चलने वाली गाड़ी संख्या 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन में ठहरेगी | इस गाड़ी का उधना स्टेशन में आगमन 01.50 बजे, 01.55 बजे रवाना होगी ।
- दिनाँक 06 अप्रैल 2025 से आगामी आदेश तक सांतरागाछी से चलने वाली संख्या 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन में ठहरेगी | इस गाड़ी का उधना स्टेशन में आगमन 03.30 बजे, 03.35 बजे रवाना होगी ।
- दिनाँक 03 अप्रैल 2025 से आगामी आदेश तक हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस सूरत स्टेशन के बदले उधना स्टेशन में ठहरेगी | इस गाड़ी का उधना स्टेशन 07.39 बजे, 07.45 बजे रवाना होगी । उधना स्टेशन से प्रारंभ एवं समाप्त होने वाली गाड़ियों का विवरण :-
- दिनाँक 07 अप्रैल 2025 से आगामी आदेश तक गाड़ी संख्या 13426 सूरत-मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस सूरत स्टेशन के बदले उधना स्टेशन से रवाना होगी ।
- दिनाँक 05 अप्रैल 2025 से आगामी आदेश तक मालदा टाउन से चलने वाली गाड़ी संख्या 13425 मालदा टाउन-सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस उधना स्टेशन में समाप्त होगी ।
रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि यात्रा से पूर्व गाड़ी की समय-सारणी एवं ठहराव संबंधी अद्यतन जानकारी के लिए अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 का उपयोग करें।